शौचालय की सीट में सिर फंसने से पंजाब पुलिस के कमांडो की मौत

लुधियाना से भाई के साथ जम्मू जा रहे युवक की छन्नी में मौत हो गई। शौचालय की सीट में सिर फंसने से जवान की मौत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 01:26 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 01:56 AM (IST)
शौचालय की सीट में सिर फंसने से पंजाब पुलिस के कमांडो की मौत
शौचालय की सीट में सिर फंसने से पंजाब पुलिस के कमांडो की मौत

संवाद सहयोगी, डमटाल (कांगड़ा) : लुधियाना से भाई के साथ जम्मू जा रहे युवक की छन्नी में मौत हो गई। मौत शौचालय की सीट में सिर फंसने से हुई है। मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय मलकीयत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लवानगढ़ डाकघर समराला जिला लुधियाना के रूप में हुई है। मलकीयत सिंह पंजाब पुलिस में आरडी कमांडो था।

मलकीयत सिंह शनिवार को भाई जसप्रीत सिंह के साथ बाइक पर जम्मू जा रहा था। मौसम खराब होने के कारण दोनों छन्नी स्थित एक होटल में रुक गए। जसप्रीत सिंह रात को शौचालय में गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया। इस पर मलकीयत सिंह ने दरवाजा खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला। इस पर मलकीयत दूसरे शौचालय से ऊपर झांककर देखने के लिए स्टैंडिग सीट पर चढ़ा तो पैर फिसलने से नीचे गिर गया और उसका सिर सीट के अंदर फंस गया। घटना की सूचना जसप्रीत सिंह ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो मलकीयत की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए व्यक्ति की मौत

इधर, लुधियाना में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति की इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्लामगंज निवासी 60 वर्षीय अर्जुन ठाकुर के रूप में हुई है। थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जांच अधिकारी एएसआइ जगीर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति फैक्ट्री में कार्यरत था। वह एक जुलाई को मंजू सिनेमा के नजदीक पैदल ही सड़क क्रास कर रहा था, तभी तेज रफ्तार इनोवा ने टककर मार दी। व्यक्ति को गंभीर हालत में ईएसआइ अस्पताल दाखिल करवाया गया। उसे इलाज के बाद जब घर भेज दिया गया था। रविवार को घर में ही मौत हो गई। स्वजनों के बयान पर इनोवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

टेंपो सवार को कार ने मारी साइड, मौत

इधर, लुधियाना में गांव टिब्बा इलाके में सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना साहनेवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी जमालपुर निवासी जसवीर कौर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जसवीर कौर ने बताया कि उसके पति सुरजीत सिंह टेंपो में सवार होकर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपित ने अपनी कार से साइड मारी, जिससे सुरजीत बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने घायल सुरजीत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी