नाटककार गुरशरण को दी श्रद्धांजलि, बढ़ती अश्लील गायकी पर जताई चिंता

पंजाब लोक सभ्याचार मंच ने गांव रसूलपुर मल्ला में नाटककार गुरशरण सिंह के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 04:00 AM (IST)
नाटककार गुरशरण को दी श्रद्धांजलि, बढ़ती अश्लील गायकी पर जताई चिंता
नाटककार गुरशरण को दी श्रद्धांजलि, बढ़ती अश्लील गायकी पर जताई चिंता

संस, जगराओं : पंजाब लोक सभ्याचार मंच ने गांव रसूलपुर मल्ला में नाटककार गुरशरण सिंह के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन किया। इसमें चार अहम मुद्दों किसान विरोधी ऑर्डिनेंस, देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक, मजदूरों की पतली हो रही हालत और पंजाब में लचर, हिसक व अश्लील गायकी के बढ़ रहे रुझान पर चर्चा की गई।

समारोह की शुरुआत में गुरशरण सिंह की तस्वीर पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। फिर दो मिनट का मौन धारण करने के बाद इंकलाबी कविश्री जत्था रसूलपुर ने क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से हाजिरी लगवाई। ग्रामीण मजदूर यूनियन के सचिव अवतार सिंह ने कहा कि देश में लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पास रोजगार का कोई प्रबंध नहीं है और ऊपर से बिजली विभाग द्वारा मजदूरों को हजारों रुपये के बिल भेजे जा रहे हैं। बिल न भरने पर उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। गांव में मजदूर महिलाएं जिन्होंने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से कर्ज लिए हुए हैं वह भी उनसे डरा-धमका कर जबरन किश्त वसूल रहे हैं। उन्होंने इस लूट के खिलाफ लोगों को एक साथ लड़ने के लिए आह्वान किया। सभ्याचार मंच के महासचिव कामरेड कमलजीत खन्ना ने कहा कि अध्यादेशों की मार में किसानों के साथ-साथ मजदूर, मुनीम, आढ़ती, ट्रांसपोर्ट और छोटे दुकानदार तबाह हो जाएंगे। लचर गायकी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने कहा कि लचर और हिसक गायकी के खिलाफ सभी लोग एक मंच पर एकत्रित हो। समारोह में गुरजंट सिंह खालसा , अमरजीत सिंह परदेसी, स्वर्ण सिंह धालीवाल समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान मंच संचालन रुपेंद्र सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी