ATM से कैश निकालते समय रहें स‍तर्क, पुलिस ने जारी किए 23 लोगों के फोटो, दिखें तो तुरंत दें सूचना

पुलिस ने नौसरबाजों की फोटो का पोस्टर जारी किया है। यह लोग महिलाओं और फैक्ट्री के मजदूरों व कर्मियों को अपना निशाना बनाते हैं और उनका एटीएम बदलकर पैसे निकलवा लेते हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 10:33 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 04:13 PM (IST)
ATM से कैश निकालते समय रहें स‍तर्क, पुलिस ने जारी किए 23 लोगों के फोटो, दिखें तो तुरंत दें सूचना
ATM से कैश निकालते समय रहें स‍तर्क, पुलिस ने जारी किए 23 लोगों के फोटो, दिखें तो तुरंत दें सूचना

लुधियाना, जेएनएन। एटीएम कैबिन में कैश निकलवाते समय जरा बचके रहिएगा। ये वो शख्स हैं जो आपकी मदद करने के बहाने आपका एटीएम कार्ड बदलकर आपके खाते से पैसे निकलवा चूना लगा सकते हैं। पुलिस ने उन 23 नौसरबाजों की फोटो जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि इनसे बचकर रहें। ये सभी वो नौसरबाज हैं जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं। वहीं से इन सब आरोपितों की फोटो हासिल कर इनको पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी किया गया है। इनमें से कई ऐसे नौसरबाज भी हैं जिन पर आठ से दस मामले दर्ज हैं।

हर दूसरे दिन एटीएम बदलकर पैसे निकलवाने की वारदातें हो रही हैं। एक साल में इसका आंकड़ा 250 पहुंच गया है। इसी वजह से पुलिस ने इन नौसरबाजों की फोटो का पोस्टर जारी किया है। यह लोग महिलाओं और फैक्ट्री के मजदूरों व कर्मियों को अपना निशाना बनाते हैं और उनका एटीएम बदलकर पैसे निकलवा लेते हैं। इनमें से कुछ जमानत पर बाहर और कुछ जेल में भी हैं। पुलिस अब इस पोस्टर को सार्वजनिक स्थानों के अलावा एटीएम कैबिन और सोशल मीडिया के जरिए भी इसे लोगों तक पहुंचाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

 इन व्यक्तियों से सावधान रहें। इनसे एटीएम के इस्तेमाल संबंधी कोई भी सहायता न लें।  अगर ये व्यक्ति किसी भी एटीएम के पास दिखाई दें तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें यहां सूचित करें- 112, 78370-18500 (कंट्रोल रूम) 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी