रेत माफिया ने नदी का बांध को तोड़ बनाया रास्ता

माछीवाड़ा के निकट बहते सतलुज दरिया की रेत अवैध खनन करने वालों के लिए सोने की खान बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:51 PM (IST)
रेत माफिया ने नदी का बांध को तोड़ बनाया रास्ता
रेत माफिया ने नदी का बांध को तोड़ बनाया रास्ता

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा के निकट बहते सतलुज दरिया की रेत अवैध खनन करने वालों के लिए सोने की खान बनी हुई है। पुलिस की सख्ती के बावजूद रात को ये अवैध खनन करने वाले बाज नहीं आते। माछीवाड़ा पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेत माफिया ने सतलुज नदी के किनारे बने धुस्सी बांध को नुकसान पहुंचाकर वहां रैंप बना कर रास्ता बना लिया।

ड्रेनज विभाग के जेई जसवीर सिंह ने पुलिस बताया कि वह माइनिंग विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर गांव धुल्लेवाल में सांझे तौर पर गांव की जांच कर रहे थे। बुर्जी नं. 78500/3 निकट कुछ शरारती तत्वों ने अवैध खनन कर रेत चोरी करने के इरादे से बाढ़ रोकने के लिए बनाई ढाल को तोड़कर रैंप बना दिया। यह रैंप बनाने के लिए दरिया में से ही रेत खींच कर इस्तेमाल किया गया।

पुलिस ने धुस्सी बांध को इंतजाम को नुक्सान पहुंचाने के कथित आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी