Traffic Rules फॉलो करने वालों को पुलिस ने बांटे गुलाब, तोड़ने वालों को मिले पंफलेट

पुलिस ने जेब्रा क्रास नहीं करने वाले गाड़ी चलाते समय सीट बैलेट पहनने वाले दोपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनने वालों को फूल देकर उनका धन्यवाद किया।

By Edited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 09:11 AM (IST)
Traffic Rules फॉलो करने वालों को पुलिस ने बांटे गुलाब, तोड़ने वालों को मिले पंफलेट
Traffic Rules फॉलो करने वालों को पुलिस ने बांटे गुलाब, तोड़ने वालों को मिले पंफलेट

लुधियाना, जेएनएन। ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने वाले वाहन वालकों का पुलिस ने नायाब तरीके से धन्यवाद किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस मुलाजिमों ने भारत नगर चौक में विशेष अभियान चलाया। एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह की अगुआई में मुलाजिमों ने भारत नगर चौक में आने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल दिए। पुलिस ने जेब्रा क्रास नहीं करने वाले, गाड़ी चलाते समय सीट बैलेट पहनने वाले, दोपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनने वालों को फूल देकर उनका धन्यवाद किया।

इसके विपरीत रूल्स तोड़ने वालों को पुलिस ने पंफ्लेट वितरित किए, जिन पर ट्रैफिक रूल को फॉलो करने के लिए आवेदन किया गया था। यही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक रूल तोड़ने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 17 जनवरी तक लोगों को जागरूक किया जाना है। वह इस दौरान सेमिनार भी लगाएंगे।

सात दिन तक चलेगा पुलिस का अभियान

पुलिस ने शनिवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया है। पुलिस लगातार सात दिन तक लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाएगी। इसके लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह से अभियान चलाया जाएगा। पुलिस का उद्देश्य हर वाहन चालक तक यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाते हुए उन्हें इनका पालन करने के लिए शपथ दिलाना भी है। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों पालन करें। नियमों का पालन करने से कीमती जान बचाई जा सकती है।

नियम तोड़ने के नुकसान बताएगी पुलिस

अभियान की अगली कड़ी में पुलिस सोमवार को शहर के सभी चौराहों पर नियम तोड़ने वालों को समझाएगी कि इसका उन्हें क्या नुकसान होगा। पुलिस के मुलाजिम रूटीन की तरह चौक में खड़े रहेंगे और चालान नहीं काटेंगे बल्कि उनको समझाएंगे। पुलिस ट्रैफिक विंग के अधीन काम करने वाले उन मुलाजिमों को हेल्मेट भी बांटेगी जिनके पास अपने हेलमेट नहीं हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी