लुधियाना पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, चूरापोस्त, हेरोइन, नशीली गोलियां व शराब समेत तीन गिरफ्तार

लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चूरापोस्त हेरोइन नशीली गोलियां तथा अवैध शराब बरामद हुई।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:52 PM (IST)
लुधियाना पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, चूरापोस्त, हेरोइन, नशीली गोलियां व शराब समेत तीन गिरफ्तार
लुधियाना में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

लुधियाना, जेएनएन। नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चूरापोस्त, हेरोइन, नशीली गोलियां तथा अवैध शराब बरामद हुई। दो लोग शराब से लदी कार छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस को उनकी तलाश है। थाना मेहरबान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव सीड़ा टी-प्वाइंट पर की गई नाकाबंदी के दौरान कैंटर में चूरापोस्त की तस्करी करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ढाई किलो चूरापोस्त बरामद किया गया। एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान पटियाला के गांव बरकत पुरा निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई।

गिरफ्तारी के समय आरोपित बस्ती जोधेवाल से राहों रोड की और जा रहा था। उधर, थाना डेहलों पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मराडो गिल रोड पर की गई नाकाबंदी के दौरान स्कूटर सवार तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन तथा 2 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। एएसआई हरदेव सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान गांव खेड़ा निवासी सुखजीत सिंह के रूप में हुई। वहीं, थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने कश्मीर नगर कट पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 7 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई रछपाल सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान बेंजिमन रोड स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर चौक निवासी तजिंदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस को देख कर आरोपित ने पीछे मुड़ने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस को शक हुआ और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से उक्त हेरोइन मिली।

थाना जमालपुर पुलिस ने चंडीगढ़ से शराब तस्करी कर लुधियाना में बेचने वाले तस्करों को दबोचने के लिए गांव झाबेवाल में नाकाबंदी की। मगर पुलिस को देख कर आरोपित कार छोड़ कर फरार हो गए। उनकी कार की तलाशी के दौरान उसमें से 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। एएसआइ दलवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मारुति एसएक्स कार नंबर पीबी11 सीएफ 7128 के मालिक व उसके साथी की तलाश में है। आरोपित देहाती इलाकों से होते हुए शहर में दाखिल होकर तस्करी किया करते थे।

chat bot
आपका साथी