सतलुज दरिया के किनारे पुलिस व अाबकारी विभाग की सात जगह रेड, 8500 लीटर लाहन बरामद

लंबे समय से सतलुज दरिया किनारे कच्ची शराब तैयार करने वाली भट्ठियों पर वीरवार को पुलिस व अाबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से रेड की।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:23 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:23 PM (IST)
सतलुज दरिया के किनारे पुलिस व अाबकारी विभाग की सात जगह रेड, 8500 लीटर लाहन बरामद
सतलुज दरिया के किनारे पुलिस व अाबकारी विभाग की सात जगह रेड, 8500 लीटर लाहन बरामद

लुधियाना, जेएनएन। लंबे समय से सतलुज दरिया किनारे कच्ची शराब तैयार करने वाली भट्ठियों पर वीरवार को पुलिस व अाबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से रेड कर8500 लीटर लाहन बरामद की है। इस दाैरान भट्ठियों को नष्ट भी किया गया।

एंटी स्मगलिंग सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा ने बताया कि दरिया किनारे बनने वाली शराब के बारे में काफी समय से शिकायतें आ रही थीं। जिसके चलते अाबकारी विभाग के साथ मिल कर गांव भोलेवाल जदीद से सटे सतलुज दरिया से पुलिस ने लाडोवाल तक सर्च किया। उस दौरान पुलिस ने 7 भट्ठियों को नष्ट किया। मौके पर 8500 लीटर लाहन के अलावा 4 खाली ड्रम, 1 गैस भट्ठी, 8 प्लास्टिक की तिरपाल, 5 ट्यूट, 2 डिस्टलरी पाइप तथा 40-40 किलो गुड़ के दो कट्टे बरामद किए।

कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं

पुलिस की रेड के दौरान कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ। यशपाल ने कहा कि जिस समय वहां रेड हुई, जब वहां कोई आदमी था ही नहीं। बरामद हुए सामान को विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। भविष्य में ऐसी भट्टियां न चलाई जा सकें। उसके लिए अब रूटीन में वहां दबिश देकर चेक किया जाएगा। पकड़े जाने पर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी