लुधियाना में वाहन चाेर गिराेह एक्टिव, एक ही दिन में पिकअप, स्कूटर व 2 मोटरसाइकिल चोरी

शहर में वाहन चाेर गिराेह एक्टिव है। विभिन्न इलाकों से एक पिकअप गाड़ी एक स्कूटर तथा दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अज्ञात लाेगों के खिलाफ 4 केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 11:25 AM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 11:25 AM (IST)
लुधियाना में वाहन चाेर गिराेह एक्टिव, एक ही दिन में पिकअप, स्कूटर व 2 मोटरसाइकिल चोरी
लुधियाना में वाहन चाेर गिराेह एक्टिव है। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। शहर के विभिन्न इलाकों से एक पिकअप गाड़ी, एक स्कूटर तथा दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अज्ञात लाेगों के खिलाफ 4 केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। थाना जमालपुर पुलिस ने चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 निवासी गुरविंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 7 जनवरी को उसके ड्राइवर ने उसकी टाटा जनेन पिकअप गाड़ी में शेड बनाने वाला लोहा लोड करके उसे चंडीगढ़ रोड इलाके में खड़ा किया था। जहां से कोई उसे चोरी करके ले गया।

उधर, थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने ढंडारी खुर्द की दुर्गा कालोनी निवासी जोगिंदर राम की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 6 जनवरी को फाेकल प्वाइंट के फेस 8 स्थित सतनाम इंजीनियर फैक्ट्री के बाहर खड़ा उसका हीरो स्पलेंडर चोरी हो गया। वहीं, थाना सराभा नगर पुलिस ने गांव थ्रीके स्थित पानी वाली टंकी के पास रहने वाले गुरविंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 7 जनवरी को फिरोजपुर रोड स्थित वेव्स माल के बाहर खड़ा उसका मोटरसाइकिल चोरी हो गया।

चौथे मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने न्यू प्रेम नगर की गली नंबर 2 निवासी विपन कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 7 जनवरी को डीसी आफिस के बाहर अंडर पाथ के सामने खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

यह भी पढ़ें-इनोवा-महिंद्रा मैक्स टक्कर में घायल युवक ने दम तोड़

लुधियाना। महिंद्रा मैक्सअप व इनोवा में हुई टक्कर से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने आरोपित इनोवा चालक पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एएसआई जसवंत लाल ने बताया कि उसकी पहचान मोगा के गांव लोपो निवासी मनजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने गऊशाला के निकट लेबर कालोनी में रहने वालो परवीन कुमार की शिकायत पर उसके खिलाफ कसे दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि उसका भाई मौंटी कुमार अनमोल टेंट हाउस की महिंद्रा मैक्सअप गाड़ी चलाता था। 2 जनवरी की रात 9.30 बजे वो गाड़ी पर सामान लोड करके ले जा रहा था। चंडीगढ़ रोड स्थित नीची मंगली कट के पास उक्त आरोपित ने अपनी इनोवा गाड़ी से उसकी गाड़ी काे जबरदस्त टक्कर मार दी। घायल मौंटी को इलाज के लिए मोहनदेई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 7 जनवरी को उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी