अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाए अनदेखी के आरोप

मॉडल टाउन स्थित दीप अस्पताल के बाहर वीरवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:26 AM (IST)
अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाए अनदेखी के आरोप
अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाए अनदेखी के आरोप

जेएनएन, लुधियाना। मॉडल टाउन स्थित दीप अस्पताल के बाहर मरीज की मौत के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि उनके मरीज की हालत काफी खराब थी, लेकिन डॉक्टर देखने नहीं आई। हालांकि, अस्पताल के चिकित्सक ने आरोपों को गलत बताया। परिवार ने अस्पताल स्टाफ के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की है। डेहलों से आई कर्मजीत कौर ने बताया कि उनके मरीज अमरजीत को थायरॉयड की बीमारी थी। इसका इलाज डॉ. सविता जैन के पास चल रहा था। वीरवार सुबह अमरजीत की हालत खराब हो गई। इसके बाद मरीज को लेकर दीप अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे तो डॉक्टर नहीं थी। वहां अटेंडेंट को मरीज की हालत अधिक खराब होने का बताया और डॉक्टर को जल्द बुलाने के लिए कहा। लेकिन आधे घंटे तक डॉक्टर नहीं आई। इसके बाद मरीज अमरजीत ने दम तोड़ दिया।परिजनों का कहना था कि अगर समय पर डॉक्टर आकर उनके मरीज को देख लेते, तो उसे बचाया जा सकता था।

मरीज को कार में बिठाए रखा, ओपीडी में नहीं लाए: डॉ. जैन

उधर अस्पताल की चिकित्सक डॉ. सविता जैन ने कहा कि परिजन ओपीडी में मरीज को लेकर आए ही नहीं। परिजनों ने मरीज को गाड़ी में बिठाए रखा और ओपीडी में स्लिप बनवाई। अटेंडेंट ने मरीज को ओपीडी में लाने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने कहा कि मरीज की हालत खराब है। वह ओपीडी में नहीं आ सकता। अटेंडेंट ने कहा कि अगर मरीज की हालत ज्यादा खराब है, तो उसे तुरंत इमरजेंसी में लेकर जाएं। अटेंडेंट द्वारा काफी समझाने के बाद परिजन मरीज को लेकर इमरजेंसी गए। जब उन्होंने इमरजेंसी में मरीज को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी