Corona के खतरे से रेलवे बेपरवाह, बिना मेडिकल अाैर चेकिंग के लुधियाना स्टेशन में यात्रियों का आवागमन

ट्रेन में सफर कर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रयाें का कोरोना टेस्ट करने में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है जिससे लुधियाना में कोरोना का खतरा बढ़ने का अंदेशा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 01:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 01:38 PM (IST)
Corona के खतरे से रेलवे बेपरवाह, बिना मेडिकल अाैर चेकिंग के लुधियाना स्टेशन में यात्रियों का आवागमन
Corona के खतरे से रेलवे बेपरवाह, बिना मेडिकल अाैर चेकिंग के लुधियाना स्टेशन में यात्रियों का आवागमन

लुधियाना, [डीएल डॉन]। लुधियाना में दूसरे प्रदेशों से श्रमिकों का आना बदस्तूर जारी है लेकिन इनका कोरोना  टेस्ट नहीं होने से खतरा बढ़ गया है। पश्चिम बंगाल, बिहार अाैर यूपी आदि प्रांतों से रोजाना ट्रेन सफर कर लुधियाना में हजारों मजदूर आ रहे हैं।

ट्रेन में सफर कर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं तो इनका कोरोना टेस्ट करने में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है जिससे लुधियाना में कोरोना का खतरा बढ़ने का अंदेशा है। मेन गेट के पास टीम के कुछ सदस्य जांच करते हैं कि यात्रियों ने मोबाइल पर एप लोड कर रखा है या नहीं। जिन यात्री अपने मोबाइल पर कोविड-19 एप लोड नहीं कर रखा होता है उन्हें कड़ी चेतावनी देकर अपलोड करने की नसीहत दी जाती है।

वही मेडिकल टीम यात्रियों का कोरोना वायरस का अंतिम पक्ष चेक करने के बाद बाहर जाने का पास जारी कर देता है। यात्री विनोद कुमार, विजय सिंह व सुरजीत कुमार आदि का कहना है कि स्टेशन पर कोरोना वायरस टेस्ट करने वाली टीम अच्छी तरह चेकिंग नहीं करती है।                         

बस से भी श्रमिकों का आना जारी   

इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार व उत्तर प्रदेश से श्रमिक बसाें से भी लुधियाना आ रहे हैं। रोजाना बस से हजार डेढ़ हजार लेबर लुधियाना आ रहे हैं। इन श्रमिकों का सफर से पहले दूसरे प्रदेशों में मेडिकल चेकअप नहीं हो रहा है। बिना कोरोना वायरस चेकअप कि यह लेवर बस में सवार होकर लुधियाना पहुंच रहे हैं और कहीं कोई जांच-पड़ताल नहीं हो रही है।

इस संबंध में सीतामढ़ी बिहार से लुधियाना पहुंचे कमलेश कुमार व विनय कुमार ने बताया कि वह लोग स्वस्थ हैं इसलिए कोरोना वायरस का जांच ना तो बिहार में करवाई अाैर ना ही लुधियाना में हुई है। यहां आकर किराये के कमरे में रहने के बाद होजरी में काम करने के लिए रोजाना जाते हैं। इसी तरह अन्य श्रमिकों का भी आवागमन जारी है।      

गड़बड़ी की जांच करवाएंगे

इस संबंध में रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर तरुण कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि यात्रियों के मेडिकल जांच के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं चेकअप में अगर गड़बड़ी हो रही है तो वे अपने स्तर से पड़ताल कर व्यवस्था को ठीक करवाएंगे

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी