नामी कंपनी में 15 दिन के लिए बंद की यूनिट, वर्कर्स छुट्टी पर भेजे

मंदी का असर शायद अब पंजाब की औद्योगिक इकाइयों पर दिखने लगा है।

By Edited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 06:35 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 01:57 PM (IST)
नामी कंपनी में 15 दिन के लिए बंद की यूनिट, वर्कर्स छुट्टी पर भेजे
नामी कंपनी में 15 दिन के लिए बंद की यूनिट, वर्कर्स छुट्टी पर भेजे
संस, श्री माछीवाड़ा साहिब : नोटबंदी और जीएसटी का असर शायद अब पंजाब की औद्योगिक इकाइयों पर दिखने लगा है। राज्य में कई बड़े औद्योगिक घराने अपने यूनिट बंद कर रहे हैं, जिस कारण बेरोजगारी और बढ़ेगी। माछीवाड़ा के नजदीक एक नामी ग्रुप द्वारा तीन बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई थीं, जिसमें दो तो पहले ही बंद हो चुकी हैं। हाल ही में एक और यूनिट को 15 दिन के लिए बंद किया गया है। यहां काम करने वाले तकरीबन 400 से 600 वर्कर्स को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस यूनिट में ब्रांडेड जींस की पैंट तैयार होती है। फैक्ट्री का कुछ हिस्सा बंद करने के बाद यहां जो दफ्तर का काम संभालते हैं उन्हें भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि वह कुछ दिनों के लिए अपने पारिवारिक सदस्यों के पास जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। मैनेजर ने कहा कि ऑर्डर न होने के कारण केवल 15 दिन के लिए यूनिट का कुछ हिस्सा बंद किया गया है। अगले महीने रोजाना की तरह यूनिट कार्य करना शुरू कर देगी और वर्करों को बुला लिया जाएगा। माछीवाड़ा के कारोबार पर पड़ेगा सीधा प्रभाव औद्योगिक इकाइया बंद होने का सीधा प्रभाव माछीवाड़ा इलाके के दुकानदारों और प्रत्येक कारोबारी पर पड़ेगा, क्योंकि इलाके की मिलो में काम करते मजदूर अपनी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा बाजारों में जरूरी वस्तुएं खरीदने पर खर्च करते थे परंतु पहले ही आर्थिक मंदी के कारण ¨चता में डूबे दुकानदारों के लिए मिलों का बंद होना और बड़ी परेशानी का कारण बनेगा। माछीवाड़ा केनजदीक जो और धागे की बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं उनके हालात भी कुछ ज्यादा बढि़या नहीं हैं। कई मिलों द्वारा अपने मुलाजिमों को तीन-तीन महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है। मिल मालिकों के साथ मजदूर भी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। यदि देश में फैली आर्थिक मंदी ज्यादा समय रही तो पंजाब में बेरोजगारी और बढ़ेगी और लोगों का कारोबार ठप होगा।
chat bot
आपका साथी