शहर में रखे 20 शौचायों में से दो को लगा ताला

नगर कौंसिल ने शहर में केंद्रीय सरकार की स्वच्छ भारत अभियान के तहत रखे गए 20 शौचालय में से दो शौचालय को ताला लगा हुआ है। लोगों के लिए खोले गए 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:25 AM (IST)
शहर में रखे 20 शौचायों में से दो को लगा ताला
शहर में रखे 20 शौचायों में से दो को लगा ताला

संवाद सहयोगी, समराला

नगर कौंसिल ने शहर में केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान के तहत रखे गए 20 शौचालय में से दो शौचालय को ताला लगा रखा है। लोगों के लिए खोले गए 18 शौचालय में कुछ मे यूरीन और कुछ मे टॉयलेट की सुविधा है। इन दो शौचालयों को लोगों के लिए क्यों नही खोला जा रहा यह संदेह के घेरे में हैं।

नगर कौंसिल अधिकारी यह कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं कि इन शौचालयों के नीचे सेफ्टी टैंक न बने होने के कारण इनको बंद रखा गया है। जबकि, इससे पहले शहर में अलग अलग स्थानों पर रखे गए कुछ बाथरूम के नीचे भी सेफ्टी टैंक मौजूद न होने के बावजूद भी इनको लोगों के लिए खोला गया हैं।

बता दें कि यह दो बाथरूम लुधियाना चंडीगढ़ सड़क पर लड़कों के सरकारी स्कूल की दीवार के साथ करीब छह महीने पहले रखे गए हैं। इन शौचालयों को न खोलने से बाजार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भले ही इन शौचालयों के साथ नगर कौंसिल के दो पुराने बाथरूम हैं, लेकिन उनमें गंदगी के कारण लोग इन शौचालय में जाने से परहेज करते हैं और शहर में खरीददारी करने वाले लोगों को शौचालय जाने के लिए खुले में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है और उनको बस स्टैंड नजदीक बने शौचालय के पास जाना पड़ता है।

शहर निवासी रमन वडेरा, सुखपाल सुखा और मुकेश आनंद व अमरजीत सिंह गग्गू का कहना है कि इन बंद पड़े दो बाथरूमों की जांच होनी चाहिए कि छह महीने पहले रखे जाने के बाद भी नगर कौंसिल इनको क्यों खोल नहीं रही। जबकि शहर के बाकी शौचालय खुले हैं।

सेफ्टी टैंक नहीं है इसलिए बंद हैं दोनों शौचालय : ईओ

नगर कौंसिल के ईओ जसवीर सिंह ने कहा कि इन शौचालय में सेफ्टी टैंक न होने के कारण यह खोले नहीं गए। इनके नीचे सेफ्टी टैंक बनाने के बाद ही इनको खोला जाएगा। अलग-अलग स्थानों पर रखे कुछ शौचालय में सेफ्टी टैंक न होने के कारण भी वह खुले हैं सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके नीचे भी सेफ्टी टैंक बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी