Jagraon City Council Poll : नगर कौंसिल के चुनाव में शिक्षित उम्मीदवारों को दिया जाए माैका

Jagraon City Council Poll सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंडिया के शहरी प्रधान अमित कल्याण की अगुआई में वर्करों की अहम मीटिंग हुई। इसमें वाडरें का सर्वेक्षण करके व लोगों की सलाह के अनुसार साफ छवि वाले व पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को नगर कौंसिल चुनाव में मौका देने पर चर्चा की गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 10:59 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 10:59 AM (IST)
Jagraon City Council Poll : नगर कौंसिल के चुनाव में शिक्षित उम्मीदवारों को दिया जाए माैका
उम्मीदवारों को सभा का भरपूर समर्थन रहेगा, ताकि शहर के नवीनीकरण के साथ ही जनता को भी सुविधाएं दी

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। Jagraon City Council Poll : देहात में हाेने वाले नगर काैंसिल के चुनावाें काे लेकर तैयारियां तेज हाे गई है। इस संबंध में रविवार काे सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंडिया के शहरी प्रधान अमित कल्याण की अगुआई में वर्करों की अहम मीटिंग हुई। इसमें वार्डाें का सर्वेक्षण करके व लोगों की सलाह के अनुसार साफ छवि वाले व पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को नगर कौंसिल चुनाव में मौका देने पर चर्चा की गई।

उम्मीदवारों को सभा का मिलेगा समर्थन

उम्मीदवारों को सभा का भरपूर समर्थन रहेगा, ताकि शहर के नवीनीकरण के साथ ही जनता को भी सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी नगर कौंसिल चुनाव हुए हैं, उनमें जीते किसी भी प्रधान या पार्षद ने उतने विकास कार्य नहीं करवाए, जितने होने चाहिए थे। उन्हाेंने कहा कि शहर में लाेगाें काे मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है, जिसके कारण उन्हें परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लाेगाें काे आगामी नगर काैंसिल चुनाव में इस तरह के नेताओं काे चुनना चाहिए जाे उनकी जरूरताें काे पूरा कर सकें।

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर प्रधान अमित कल्याण ने भी नगर कौंसिल चुनाव को लेकर शहरवासियों को ऐसे उम्मीदवार को मत देने की अपील की, जोकि विकास कार्य करवाने योग्य हो। इस मौके पर प्रेस सचिव कुलवंत सिंह सहोता, दफ्तर इंचार्ज रजत अरोड़ा, बलवंत राय ढुडीके, संजू वर्मा, गोरा लदड़, रिंपी लदड़, मनी धीर, बाबी जैन, बिल्ला शर्मा, मक्खन पहलवान, लक्की दोधरिया, रोहित वालिया व जोगिंदर चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी