लुधियाना में व्यक्ति ने बैंक में गिरवी तीन प्लाट का सौदा कर 1.20 करोड़ हड़पे, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Fraud in Ludhiana लुधियाना में बैंक के पास गिरवी पड़े तीन प्लाट का आगे सौदा करके एक व्यक्ति ने 1.20 करोड़ रुपये की ठगी मार ली। अब थाना दरेसी पुलिस ने उके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 03:03 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 03:03 PM (IST)
लुधियाना में व्यक्ति ने बैंक में गिरवी तीन प्लाट का सौदा कर 1.20 करोड़ हड़पे, पुलिस ने किया मामला दर्ज
लुधियाना में व्यक्ति ने बैंक में गिरवी तीन प्लाट का सौदा कर करोड़ों रुपए हड़प लिए हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में बैंक के पास गिरवी पड़े तीन प्लाट का आगे सौदा करके एक व्यक्ति ने 1.20 करोड़ रुपये की ठगी मार ली। अब थाना दरेसी पुलिस ने उके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एसआइ सुनीता कौर ने बताया कि आरोपित की पहचान न्यू माधो पुरी की गली नंबर 1 निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 स्थित एमआईजी फ्लैट्स निवासी गुरदीप सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस कमिश्नर को सितंबर 2019 में दी शिकायत में उसने बताया कि आरोपित ने न्यू माधो पुरी में स्थित 400 वर्ग गज, 264 वर्ग गज तथा 136 वर्ग गज की तीन प्रापर्टियों का उसके साथ सौदा किया था। जिसमें एडवांस के तौर पर उससे 1.20 करोड़ रुपये ले लिए। मगर बाद में उसने उन प्लाट्स की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं कराईं। जांच में पता चला कि तीनों प्रापर्टी पहले से बैंक के पास गिरवी पड़ी हैं। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपित पर केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

60 बोतल अवैध शराब समेत एक गिरफ्तार

जगराओं। थाना सदर की पुलिस पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को 60 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। एएसआई रेशम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी भजन लाल उर्फ भजन कुमार निवासी गांव मलिक बाहरी राज्यों से सस्ते दाम पर शराब लेकर बेचने का धंधा करता है। इस समय भी उसने भारी मात्रा में अवैध शराब हरियाणा राज्य से खरीद कर रखी हुई है। अगर उसके बाहरले घर पर रेड की जाए तो शराब बरामद की जा सकती है । इस सूचना के आधार पर भजनलाल के खिलाफ थाना सदर में एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसके बाहर ले घर में रेड की गई तो वहां से 60 बोतल शराब मारका फर्स्ट चॉइस सेलफार हरियाणा बरामद की गई और भजनलाल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी