Punjab Police का स्टिकर लगा गाड़ी में करते थे अवैध शराब की सप्लाई, एक गिरफ्तार Ludhiana News

पंजाब पुलिस का स्टिकर लगी इनोवा कार से पुलिस ने तीन पेटी अवैध शराब बरामद की है। मौके पर एक तस्कर को दबोच लिया गया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 12:37 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 09:04 AM (IST)
Punjab Police का स्टिकर लगा गाड़ी में करते थे अवैध शराब की सप्लाई, एक गिरफ्तार Ludhiana News
Punjab Police का स्टिकर लगा गाड़ी में करते थे अवैध शराब की सप्लाई, एक गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब पुलिस का स्टिकर लगी इनोवा कार से पुलिस ने तीन पेटी अवैध शराब बरामद की है। मौके पर एक तस्कर को दबोच लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए हैं। थाना हैबोवाल की जगतपुरी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर फरार हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान हैदर इंक्लेव निवासी साहिल शर्मा के रूप में हुई है। घटना वीरवार रात करीब दस बजे की है। पीसीआर नंबर 10 पर तैनात हवलदार हरजिंदर सिंह व बाल कृष्ण जस्सियां रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान हुस्सैनपुर की ओर से आ रही इनोवा कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया।

कार के रुकते उसमें सवार दो लोग उतरकर विपरीत दिशा में भाग निकले। जबकि कार चला रहे युवक को पीसीआर टीम ने काबू कर लिया। युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। तलाशी के दौरान कार में से तीन पेटी शराब बरामद हुई है। कुलदीप ने कहा कि पकड़ी गई गाड़ी सलेम टाबरी निवासी व्यक्ति की है, जो टैक्सी के लिए चलाई जाती है। साहिल ड्राइवर का काम करता है। पंजाब पुलिस का स्टिकर उसके पास कहां से आया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी