Murder In Ludhiana: लुधियाना में वृद्ध ने पत्नी की पीट-पीटकर की बेरहमी से हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार

Murder In Ludhiana गांव मंगली टांडा में रहने वाले वृद्ध ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना मेहरबान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 02:08 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 03:44 PM (IST)
Murder In Ludhiana: लुधियाना में वृद्ध ने पत्नी की पीट-पीटकर की बेरहमी से हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार
वृद्ध ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Murder In Ludhiana: गांव मंगली टांडा में रहने वाले वृद्ध ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना मेहरबान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपित के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ सिमरनजीत कौर ने बताया कि मृतका की पहचान गांव मंगली टांडा निवासी सुरिंदर कौर (60) के रूप में हुई। आरोपित उसका पति बुलंद सिंह है। पुलिस ने उसके बेटे गुरदीप सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।

बयान में उसने बताया कि गांव में उनकी अपनी जमीन है। उसका पिता उसमें खेतीबाड़ी करता है। वो शुरू से ही शराब पीकर उसकी मां को परेशान किया करता था। वह लोग तीन भाई कुलविंदर सिंह, हरमेश सिंह तथा गुरदीप सिंह हैं। हरमेश और गुरदीप फैक्ट्री में खराद का काम करते हैं जबकि कुलविंदर सिंह फौज से रिटायर्ड है। शादी के बाद तीनों भाइयों के अपने परिवार हैं। उसकी मां सुरिंदर कौर उसके पिता बुलंद सिंह से परेशान हो चुकी थी। उसने बुलंद सिंह के साथ रहने से मना कर दिया। जिसके चलते अलग घर में रह रहा हरमेश उसे अपने साथ ले गया। काफी समय से बुलंद सिंह उसी के साथ रह रहा था जबकि सुरिंदर कौर व गुरदीप सिंह के साथ रह रही थी।

बाजू में तीन जगह थे फ्रेक्चर

वीरवार सब लोग अपने अपने काम पर गए हुए थे। सुबह करीब 11 बजे बुलंद सिंह गुरदीप सिंह के घर आया। उसने गुरदीप की पत्नी मनजीत कौर तथा बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद वो सुरिंदर काैर के कमरे में घुस गया, जहां उसने लाठी से उस पर जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि सुरिंदर कौर के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसकी बाजू में तीन जगह पर फ्रेक्चर थे। गंभीर हालत में उसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। सिमरनजीत कौर ने कहा कि आरोपित की तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी