पंचायत चुनाव : सरपंच की 941 और पंच की 6391 सीटों के लिए पहले दिन सिर्फ दो नामांकन

जिले की कुल 941 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए पहले दिन सिर्फ दो लोग ही पहुंचे।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 09:00 AM (IST)
पंचायत चुनाव : सरपंच की 941 और पंच की 6391 सीटों के लिए पहले दिन सिर्फ दो नामांकन
पंचायत चुनाव : सरपंच की 941 और पंच की 6391 सीटों के लिए पहले दिन सिर्फ दो नामांकन

जेएनएन, लुधियाना। जिले की कुल 941 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए पहले दिन सिर्फ दो लोग ही पहुंचे। पंचों की 6391 व सरपंच की 941 सीट के लिए एक-एक ही आवेदन मिला। ब्लाक लुधियाना 2 से सरपंच के लिए एक व ब्लाक समराला से एक नामांकन दाखिल होने की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने की है। इस दौरान चुनाव अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए नामांकन सेंटर पर मौजूद रहे पर उम्मीदवार नदारद ही रहे। जवाहर नगर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए एसडीएम पूर्वी अमरजीत सिंह बैंस पहुंचे तो एसीपी सरताज चाहल ने सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए।

जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप अग्रवाल ने बचत भवन में मीटिंग के दौरान चुनाव अधिकारियों से चुनावी प्रबंध की रिपोर्ट लेते हुए दिशा निर्देश भी जारी किए। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव का एलान हो चुका है। 30 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे।

यह है सीटों का ब्यौरा

सरपंच की 941 सीट, जिसमें 652 रिजर्व कुल सीट हैं और 941 जनरल कैटेगरी 290 एससी कैटेगरी, 181 एससी महिला, 181 महिलाओं के लिए आरक्षित 289, पंच की 6391 सीट, जिसमें 4289 रिजर्व कुल सीट 6391, जनरल कैटेगरी 2102, एससी कैटेगरी 1505, ओबीसी कैटेगरी 56, एससी महिला कैटेगरी 1030, महिलाओं के लिए आरक्षित 1698,  जिले में कुल ब्लॉक 13,   पोलिंग बूथ संख्या 1542 है।

नामांकन यहां होंगे दाखिल

खन्ना मार्केट कमेटी कार्यालय लुधियाना 1 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, ऋषिनगर लुधियाना 2 सरकारी सीनियर सेंकेडरी स्कूल, जवाहर नगर पख्खोवाल ब्लाक विकास पंचायत कार्यालय, रायकोट मार्केट कमेटी कार्यालय,  माछीवाड़ा मार्केट कमेटी कार्यालय, मलौद मार्केट कमेटी कार्यालय,  सिधवां बेट बाल विकास सुरक्षा कार्यालय  और सुधार गुरु तेगबहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजेंट दाखा।

15 से 19 तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी। प्रतिदिन सुबह 11 बजे शुरू होकर तीन बजे तक चलेगी। नामांकन जांच 20 दिसंबर को होगी। 21 दिसंबर तो तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव निशान अलाट कर दिए जाएंगे। 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा व शाम को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

16 व 23 दिसंबर को होगी ट्रेनिंग

चुनावी स्टाफ को पहली ट्रेनिंग 16 दिसंबर व दूसरी ट्रेनिंग 23 दिसंबर को दी जाएगी। इसके लिए चुनावी स्टाफ के लिए चयनित कर्मचारियों व अधिकारियों को संबंधित इलाके के ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचने के आदेश भी जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी