LokSabha Election : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक साथ होगी स्वीप एक्टीविटी

चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत 7 अप्रैल को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ स्वीप गतिविधियों का संचालन होगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 01:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 10:16 AM (IST)
LokSabha Election : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक साथ होगी स्वीप एक्टीविटी
LokSabha Election : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक साथ होगी स्वीप एक्टीविटी

जेएनएन, लुधियाना : चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत 7 अप्रैल को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ स्वीप गतिविधियों का संचालन होगा। स्वीप गतिविधियों के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के साथ मिनी सचिवालय में मीटिंग करते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी एडीसी नीरु कत्याल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों की रुपरेखा तैयार कर ली जाए। इसमें ईवीएम, वीवीपीएट की जानकारी के साथ-साथ लोगों को वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं पेटिंग मुकाबले, पोस्टर मेकिंग, ड्राइंग मुकाबले करवाने के भी निर्देश दिए।

नीरु कत्याल ने अधिकारियों को कम प्रतिशत मतदान वाले इलाकों को चिन्हित करके उन इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर स्वीप गतिविधियां चलाने के निर्देश भी दिए। एडीसी ने कहा कि ऐसे इलाकों में अधिकारी स्वयं विजिट करें व सुनिश्चत करें कि उनकी टीम लगातार इन इलाकों में पहुंचकर लोगों को निर्भिक व निष्पक्षता के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है।

भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपे पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी के साथ साथ मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उमेश भदौरिया द्वारा की गई इन नियुक्तियों में वंदना शर्मा को महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ज्योति, आरती और शिला बहल को जिला महिला मोर्चा कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रीता रानी को ताजपुर मंडल अध्यक्ष, नीलम कौशल को हैबोवाल मंडल अध्यक्ष, सरबजीत कौर को महामंत्री हैबोवाल मंडल, कमल शर्मा को घुमारमंडी मंडल महामंत्री, कमलजीत कौर को फोकलप्वाइंट मंडल अध्यक्ष, अनीता भाटिया को गुरुनानक पूरा मंडल अध्यक्ष व इंद्रा को शहीद भगत सिंह नगर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को भाजपा के जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी