भारी मात्रा में नशीले पदार्थों समेत नौ गिरफ्तार

पुलिस ने अलग- अलग जगहों से नौ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:10 AM (IST)
भारी मात्रा में नशीले पदार्थों समेत नौ गिरफ्तार
भारी मात्रा में नशीले पदार्थों समेत नौ गिरफ्तार

संस, जगराओं : पुलिस ने अलग- अलग जगहों से नौ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं के अलावा अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।

शहर के मेन बाजार से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने घेर कर पिटाई कर दी। इसके बाद उन्हें थाना सिटी पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से प्रतिबंधित दवाओं की 500 गोलियां बरामद हुईं। थाना सिटी के एएसआइ अंग्रेज सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान रवि उर्फ गंजा निवासी गोशाला रोड नजदीक रेलवे फाटक जंगेडा रोड मंडी अहमदगढ़ और अजय कुमार निवासी श्मशान घाट वाली गली नजदीक पीरां वाली जगह मंडी अहमदगढ़ के रूप में हुई है। एएसआइ अंग्रेज व एएसआइ बलराज सिंह ने बताया की रवि उर्फ गंजा के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में अगल-अलग तरह के मामलों में केस दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपित अजय कुमार के खिलाफ चोरी और छीना-झपटी के पांच मामले दर्ज हैं।

थाना सिटी के एएसआइ आत्मा सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत गश्त पर सुभाष गेट जगराओं में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि हरजिदर सिंह उर्फ टीटू और स्वर्ण सिंह दूसरे राज्यों से शराब ला कर बेचते हैं। सूचना के आधार पर स्वर्ण सिंह निवासी मोहल्ला आवेयां, प्रताप नगर और हरजिदर सिंह उर्फ टीटू निवासी धालीवाल कॉलोनी जगराओं के घर दबिश देकर पांच पेटी अवैध शराब समेत दोनों को काबू कर लिया गया।

थाना सिधवांबेट से एसआइ हरदीप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी गिदड़विंडी ने बताया कि वह और एएसआइ गुरमेल सिंह दाना मंडी गिदड़विंडी में उपस्थित थे। उन्हें सूचना मिली कि रणजोध सिंह उर्फ योद्धा जोकि ट्राले पर और दलजीत सिंह उर्फ काला अपनी इंडिका कार पर भुक्की चुरा पोस्त बेचने का धंधा करते हैं। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर रणजोध सिंह उर्फ योद्धा निवासी गांव लंमा थाना हठूर और दलजीत सिंह उर्फ काला निवासी किशनपुरा थाना धर्मकोट जिला मोगा को 15 किलो भुक्की चुरा पोस्त के साथ गिरफ्तार केस दर्ज कर लिया है।

थाना जोधा के एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि वह एएसआइ परमजीत सिंह के साथ टी प्वाइंट नारंगवाल चौक जोधा में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मनदीप सिंह अपनी मारुति वैन पर नशीला पाउडर बेचने गांव जोधा की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर जब मनदीप सिंह निवासी गांव ढैपई को गिरफ्तार उसकी तलाशी ली गई तो मारुति वैन से 20 ग्राम नशीला पाउडर हुआ। एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी और नशा तस्करी के दो केस दर्ज हैं।

थाना सदर रायकोट से एसआइ प्यारा सिंह ने बताया कि एएसआइ हरप्रीत सिंह समेत पुलिस पार्टी सहित चेकिग के लिए क्षेत्र में उपस्थित थे। उन्हें सूचना मिली कि राजकुमार उर्फ बब्बू निवासी मोहल्ला कुल्ला पति रायकोट नशा बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर राजकुमार को दो ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह थाना हठूर से एएसआइ रशपाल सिंह ने बताया की कुलविदर सिंह उर्फ किंदर निवासी गांव डला के घर छापेमारी कर चालीस लीटर लाहन बरामद कर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी