जगराओं में अवैध कब्जा हटा रहे नगर कौंसिल कर्मचारियों पर निहंग ने किया हमला, गिरफ्तार

आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली और हाथापाई करते हुए नगर कौंसिल की टीम को जान से मारने की धमकी दी।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 02:56 PM (IST)
जगराओं में अवैध कब्जा हटा रहे नगर कौंसिल कर्मचारियों पर निहंग ने किया हमला, गिरफ्तार
जगराओं में अवैध कब्जा हटा रहे नगर कौंसिल कर्मचारियों पर निहंग ने किया हमला, गिरफ्तार

जगराओं [हरविंदर सिंह सग्गू]। बाजारों में अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करने के लिए मुल्लांपुर दाखा नगर कौंसिल के ईओ परविंदर सिंह की अगुवाई में गई नगर कौंसिल कर्मियों की टीम पर एक निहंग ने हमला कर दिया। आरोपित के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया।

थाना दाखा से एसआई जरनैल सिंह ने बताया नगर कौंसिल मुल्लांपुर के ईओ परविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मुल्लापुर मंडी के बाजारों में और नेशनल हाईवे पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे तथा रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई कर रहे थे। जब वह मुल्लांपुर मंडी के मेन चौक से लुधियाना की तरफ जा रहे थे, तो करीब 300 मीटर आगे लुधियाना साइड पर एक निहंग फ्रूट की फड़ी लगाए हुए बैठा था। जब उन्होंने उसे वहां से हटाने के लिए कहा, तो वह नगर कौंसिल कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उसे समझाने की कोशिश की गई, तो उसने एकदम अपनी कृपाण निकाल ली और टीम के सदस्यों के पीछे पड़ गया। इस दौरान उसने गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली और हाथापाई करते हुए नगर कौंसिल की टीम को जान से मारने की धमकी दी। ईओ की शिकायत पर गुरदीप सिंह निवासी मंडी मुल्लांपुर के खिलाफ थाना दाखा में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी