नेल्स आर्ट और एक्सटेंशन का बढ़ा क्रेज, समय के साथ बदल रहा ट्रेंड

आजकल हर कोई ट्रेंडी दिखना चाहता है। इस ट्रेंड में अब नेल्स की साधारण लुक आउट ऑफ फैशन दिखती है।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 08:00 AM (IST)
नेल्स आर्ट और एक्सटेंशन का बढ़ा क्रेज, समय के साथ बदल रहा ट्रेंड
नेल्स आर्ट और एक्सटेंशन का बढ़ा क्रेज, समय के साथ बदल रहा ट्रेंड

जेएनएन, लुधियाना। आजकल हर कोई ट्रेंडी दिखना चाहता है। इस ट्रेंड में अब नेल्स की साधारण लुक आउट ऑफ फैशन दिखती है। इन दिनों नेल्स आर्ट व एक्सटेंशन का क्रेज इतना बढ़ रहा है कि यह कॉलेज गोइंग्स तक ही सीमित नहीं रहा। बल्कि किट्टी पार्टी हो या फिर अन्य पार्टीज, युवतियों व महिलाओ के बेहद अलग नेल आर्ट देखने को मिलेगा। हालांकि नेल आर्ट व एक्सटेंशन कराना अभी से शुरू नहीं हुआ, पर समय अनुसार इनका ट्रेंड बदल गया है। इन दिनों ब्राइडल में ब्राइट और पार्टीज में पेस्टल कलर्स के साथ नेल आर्ट का ट्रेंड चल रहा है।

ब्लॉजम, मैट्रिक्स, थ्री डी, फोर डी नेल आर्ट इन दिनो ट्रेंड में हैं। ब्लॉजम नेल पर रखते ही फैल जाता है और इस पर कोई भी एसेसरीज स्टोन, फ्लावर, बीड्स इत्यादि लगा कर सजाया जा रहा है। मैट्रिक्स नेल आर्ट में नेल में कुछ भी लिखा जा रहा है। अब वह समय गया जब नेल पर सिर्फ नेल पेंट ही लगाया जाता था। समय अनुसार ये चीजें बदल रही है। एक नेल आर्ट बीस से पच्चीस दिनों तक नाखूनों को स्टाइलिश लुक दे सकता है।

बदल रही नेल शेप्स

अब नेल आर्ट में नाखुनों को भी अलग-अलग शेप्स दी जा रही हैं। कुछ समय पहले तक जहां ओवल, स्क्वेयर, राउंड, आलमंड शेप्स चली आ रही थी, वही इन दिनों बैलेरिना शेप (न राउंड और न ही स्क्वेयर) चलन में है।

नेल आर्ट में आ रहा नया ट्रेंड

मलहार रोड स्थित नेल एक्सटेंशन स्टूडियो की प्रमुख रूबी ग्रेवाल ने बताया कि समय अनुसार नेल आर्ट व एक्सटेंशन में नया ट्रेंड आ रहा है। इन दिनों ब्लॉजम, मैट्रिक्स, थ्री डी, फोर डी नेल आर्ट चल रहे हैं।

हर कलर किया जा रहा पसंद

ग्रेस नेल एकेडमी की प्रमुख इंद्रा आहलूवालिया की मानें तो नेल आर्ट में हर रंग की डिमांड हो रही है। इन दिनों नेल आर्ट में बैलेरिना शेप ट्रेड में है। साथ ही नेल एक्सटेंशन में सावधानी अपनाने की भी जरूरत होती है। अगर नेल एक्सटेंशन सही ढंग से नहीं किया गया हो तो नाखूनों में फंगस लगने का डर रहता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी