Murder In Ludhiana: समराला में शराब पीने से रोकने पर झगड़ा, तीन दोस्तों ने युवक को पीटकर मार डाला

Murder In Ludhiana तीन दोस्तों ने शराब पीने से रोकने पर अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पश्चिमी बंगाल के जिला खुर्शीदाबाद के गांव रियानपुर के रहने वाला था।

By Gurdeep SinghEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 10:36 AM (IST)
Murder In Ludhiana: समराला में शराब पीने से रोकने पर झगड़ा, तीन दोस्तों ने युवक को पीटकर मार डाला
Murder In Ludhiana: समराला में युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन दोस्त l सौ. पुलिस

संवाद सूत्र, समराला (लुधियाना)। Murder In Ludhiana: हरनाम नगर में तीन दोस्तों ने शराब पीने से रोकने पर अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान पश्चिमी बंगाल के जिला खुर्शीदाबाद के गांव रियानपुर के रहने वाले मिकायल शेख के रूप में हुई है। इस समय वह हरनाम नगर की गली नंबर चार में रह रहा था। हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपित पश्चिमी बंगाल के जिला खुर्शीदाबाद के गांव रियानपुर के रहने वाले असलम शेख, साहिल शेख और बिहार के जिला पूर्णिया के गांव रहमानपुर के रहने वाले मोहम्मद अंशु शेख हैं।

डीएसपी वरियाम सिंह ने बताया कि सोमवार को मिकायल शेख के घर के पास ही एक शादी समारोह था। वहां पर असलम, साहिल व मोहम्मद अंशु शराब पीने लगे। इस दौरान मिकायल शेख ने उन्हें शराब पीने से रोका तो उनमें झगड़ा हो गई। इसमें असलम शेख के चेहरे पर चोट लगी, जिस सिविल अस्पताल ले जाया गया। इलाज करवाने के बाद असलम ने अन्य दोनों दोस्तों को साथ लिया और मिकायल के घर चले गए। यहां पर तीनों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी और भाग निकले।

मिकायल को उसके भाई और रिश्तेदारों ने गंभीर अवस्था में समराला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके भाई के बयानों पर केस दर्ज किया है। मिकायल शेख के चार बच्चे हैं। दो बेटे व दो बेटियां। वह बाजारों में घूमकर प्लास्टिक का सामान उठाता था और उसे बेचकर घर का गुजारा चलाता था।

पंजाब छोड़ने की फिराक में थे तीनों दोस्त

पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या के बाद तीनों दोस्त समराला से लुधियाना के रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। वे वहां से ट्रेन में बैठकर पंजाब छोड़ने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए तीनों को लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। वे तीनों पुलिस को देख कर रास्ते में किसी मोहल्ले में घुस गए, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी