सांसद बिट्टू ने कैप्टन संधू से लिया लोगों की सुविधाओं का ब्‍यौरा, अस्‍पतालों की स्थिति भी जानी

लोगों को मिलने वाली सहुलत व अस्पतालों की स्थिति जाने को लेकर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार संदीप संधू ने फेसटाइम पर आपस में बातचीत की।

By SatpaulEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:13 PM (IST)
सांसद बिट्टू ने कैप्टन संधू से लिया लोगों की सुविधाओं का ब्‍यौरा, अस्‍पतालों की स्थिति भी जानी
सांसद बिट्टू ने कैप्टन संधू से लिया लोगों की सुविधाओं का ब्‍यौरा, अस्‍पतालों की स्थिति भी जानी

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना वायरस के खिलाफ शहर के लोगों को मिलने वाली सहुलत व अस्पतालों की स्थिति जाने को लेकर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार संदीप संधू ने फेसटाइम पर आपस में बातचीत की। मंगलवार को कैप्टन संदीप संधू, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु समेत कई नेताओं ने पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान कर्फ्यू व अस्पतालों की स्थिति को लेकर बातचीत हुई। बैठक के दौरान सभी ने माना कि लोगों के पास करीब दस दिन का राशन पहुंच चुका है और जिन लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं, उनके लिए प्रशासन समाज सेवक संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार काम करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समय सभी लोगों का घर में रहना अधिक जरूरी है।

साथ ही अस्पताल की स्थिति को लेकर भी बातचीत की गई। संधू ने सांसद बिट्टू को बताया कि अस्पतालों में कोरोना के लोगों को आइसोलेशन करने के लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। पुलिस बुधवार से पूरे शहर में सख्ती कर देगी और किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं आने दिया जाएगा। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी