विधायक तलवाड़ का आश्वासन, मंदिर के लिए जगह दी जाएगी

सेक्टर 38 में ग्लाडा द्वारा अवैध निर्माण के नाम पर गिराई की इमारत का पुनर्निर्माण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 02:16 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 02:16 AM (IST)
विधायक तलवाड़ का आश्वासन, मंदिर के लिए जगह दी जाएगी
विधायक तलवाड़ का आश्वासन, मंदिर के लिए जगह दी जाएगी

- सेक्टर 38 में अवैध निर्माण के नाम पर गिराई की इमारत का मामला

- शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेक्टर 38 में ग्लाडा द्वारा अवैध निर्माण के नाम पर गिराई की इमारत का पुनर्निर्माण होगा। इसके लिए जगह अलाट की जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए शिवसेना हिदुस्तान के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन विधायक संजय तलवाड़ ने दिया। इससे पहले शिवसेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा, पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चंद्रकांत चड्ढा व ट्रांसपोर्ट सेल के प्रमुख मनोज टिकू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को मांगपत्र सौंपा।

इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के नेतृत्व में हिदू संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी मंदिर स्थल पर एकत्रित हुए थे। उन्होंने मंदिर तोड़ने के विरोध में संघर्ष शुरू करने की चेतावनी देते हुए ग्लाडा की निदा की। इसके साथ ही मौन धारण कर रोष जताया था। मंदिर स्थल पर ओम नम: शिवाय व श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मौके पर शिवसेना पंजाब के अमित कौंडल, संदीप थापर, महासचिव रितेश राजा, अरविद वालिया, अश्वनी चोपड़ा, प्रिस शर्मा, नीतिश नारंग, हिम्मत ठाकुर, नीरज भारद्वाज, परमजीत आजाद, भानूप्रताप, हनी शर्मा, मुकेश खुराना, विजय कुमार, कन्हैया लाल, प्रिस जैन, दलीप ग्रोवर, दीपक शर्मा मौजूद रहे। मिनी सचिवालय में प्रदर्शन कर डीसी को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेक्टर 38 में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शिवसेना पंजाब ने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा को मांगपत्र सौंपा। शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि अगर जल्द मंदिर का निर्माण न करवाया गया तो जनांदोलन चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी