विधायक कोटली ने गांवों के विकास के लिए बांटे ग्रांट के चेक

विधायक गुरकीरत सिंह कोटली की ओर से गांव चकोही भुमद्दी और इकोलाही में विकास कार्यों के लिए चेक बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 08:25 PM (IST)
विधायक कोटली ने गांवों के विकास के लिए बांटे ग्रांट के चेक
विधायक कोटली ने गांवों के विकास के लिए बांटे ग्रांट के चेक

जागरण संवाददाता, खन्ना : विधायक गुरकीरत सिंह कोटली की ओर से गांव चकोही, भुमद्दी और इकोलाही में विकास कार्यों के लिए चेक बांटे गए। कोटली ने गांव चकोही को 12 लाख 14 हजार रुपये, भुमद्दी को 18 लाख 13 हजार रुपये और इकोलाही को 12 लाख 16 हजार रुपये के चेक पंचायतों को सौंपे। कोटली ने कहा कि हलके में चल रहे विकास कार्यो में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी और चल रहे कामों को ओर तेजी के साथ मुकम्मल किया जाएगा।

ब्लाक समिति खन्ना के चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी रोहणों ने कहा कि गांवों में करोड़ों की लागत के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं। इससे आने वाले समय में ब्लाक के गांवों की सूरत बदली जाएगी। इस मौके पर मार्केट कमेटी खन्ना के चेयरमैन सरपंच गुरदीप सिंह रसूलड़ा, सरपंच गुरदर्शन सिंह चकोही, ब्लाक प्रधान बेअंत सिंह जस्सी किसनगढ़, हरिंदर सिंह कनेच, सरपंच वीर सिंह इकोलाही, सरपंच जरनैल सिंह भुमद्दी, पंच मनजिंदर सिंह चकोही, पंच करणवीर सिंह, पंच पवित्तर सिंह, पंच राजवीर सिंह, पंच इंद्रजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी