माइंड मेकर में प्री-डिपार्चर ओरीटेंशन समारोह

खन्ना (वि) : शहर की नामवर शिक्षण संस्था माइंड मेकर में कनाडा का स्टडी वीजा हासिल कर चुके विद्यार्थिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 06:28 PM (IST)
माइंड मेकर में प्री-डिपार्चर ओरीटेंशन समारोह
माइंड मेकर में प्री-डिपार्चर ओरीटेंशन समारोह

खन्ना (वि) : शहर की नामवर शिक्षण संस्था माइंड मेकर में कनाडा का स्टडी वीजा हासिल कर चुके विद्यार्थियों के लिए प्री-डिपार्चर ओरिएटेशन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को वीजा लगे पासपोर्ट सौंपे गए। माइंड मेकर के मैनेजिंग डायरेक्टर रणजोध ¨सह मानकी ने बताया कि कनाडा के जनवरी सेशन 2018 के लिए उनकी संस्था के अनेक विद्यार्थी वीजा हासिल कर चुके हैं। जिसमें गत दिनों जग¨वदरपाल ¨सह निवासी ललौड़ी कलां, अवतार ¨सह निवासी साहनेवाल, सुख¨वदर ¨सह निवासी पटियाला, स¨तदरपाल ¨सह निवासी संगरूर, नवनीत कौर निवासी खन्ना से स्टूडेंट्स वीजा हासिल किया था। मानकी ने बताया कि सितंबर 2018 के लिए आफर लेटर अप्लाई करने का सही समय आ गया है। इच्छुक विद्यार्थी माइंड मेकर के खन्ना व पटियाला कार्यालय में संपर्क करके अन्य जानकारी ले सकते हैं। माइंड मेकर के डायरेक्टर (ऑप्रेशन्स) भरत कुमार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें वीजा सौंपा।

chat bot
आपका साथी