..जब निगम अफसरों पर बरसे एमएलए

जोन ए और जोन बी के अफसरों को हिदायतें, सीवरेज और गंदे पानी की शिकायतों का तुरंत हल हो।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 05:00 PM (IST)
..जब निगम अफसरों पर बरसे एमएलए
..जब निगम अफसरों पर बरसे एमएलए

लुधियाना : हलका पूर्वी के वार्डो में लोग सीवरेज जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात के दिन में सीवरेज जाम की वजह से कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या आ रही है। यही नहीं कुछ इलाकों में तो पीने का पानी भी गंदा आ रहा है। पार्षदों की तरफ से बार-बार विधायक संजय तलवार को शिकायतें मिल रही हैं। वीरवार को विधायक तलवार ने जोन ए और जोन बी के अफसर तलब किए और उन पर जमकर बरसे। विधायक ने साफ कर दिया कि वह अपने हलके में हर हाल में सीवरेज जाम की समस्या से छुटकारा चाहते हैं इसके लिए चाहे उन्हें कोई बड़ी कार्रवाई क्यों न करनी पड़े। वीरवार को विधायक संजय तलवार ने अपने हलके के सभी पार्षदों और जोन ए व जोन बी के अफसरों को बुलाया। उन्होंने एक-एक पार्षद को अपनी समस्या बताने को कहा और अफसरों को कहा कि वह समस्याएं नोट करें और अगले दिनों में उन पर कार्रवाई करके रिपोर्ट दें। संजय तलवार ने कहा कि उनके हलके में सीवरेज जाम की समस्या सबसे खतरनाक रूप धारण कर चुकी है और अफसर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में बरसात का पानी भर गया था और कई देर तक नहीं उतरा, जिसकी शिकायत लोगों की तरफ से पार्षदों व उनके पास आ रही हैं। विधायक ने अफसरों को कहा कि अगर डाइंग उद्योग अवैध तरीके से पानी सीवरेज में गिरा रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उसका खामियाजा लोगों को न भुगतना पड़े। बैठक में पार्षदों के अलावा निगम के ओ एंड एम सेल के सुप¨रटेंडेंट इंजीनियर रजिंदर घई, एक्सईएन प्रदीप कुमार, रणबीर सिंह समेत एसडीओ व जेई शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी