एमकाम सेकेंड सेमेस्टर परिणाम : आर्य कालेज की रितांशु ने पीयू में पाया आठवां स्थान

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित एमकाम दूसरे सेमेस्टर के परिणाम में शहर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 07:30 PM (IST)
एमकाम सेकेंड सेमेस्टर परिणाम : आर्य कालेज की रितांशु ने पीयू में पाया आठवां स्थान
एमकाम सेकेंड सेमेस्टर परिणाम : आर्य कालेज की रितांशु ने पीयू में पाया आठवां स्थान

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित एमकाम दूसरे सेमेस्टर के परिणाम में शहर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

आर्य कालेज की रितांशु ने 87.78 प्रतिशत अंक लेकर पीयू में आठवां स्थान पाया है। इसी तरह कालेज की सायरा ने 85 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व प्रितिका शर्मा ने 84.7 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। मैनेजिंग कमेटी की सचिव सतीशा शर्मा, प्रिंसिपल डा. सविता उप्पल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

इसी तरह देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज के विद्यार्थियों ने एमकाम दूसरे सेमेस्टर परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज की प्रिया और स्नेहा ने क्रमश 82.57 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सरिता कुमारी ने 82.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, शिवानी वत्ता ने 82.28 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। कालेज प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों, प्रिंसिपल डा. सरिता बहल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी