लुधियानाः एमबीडी ग्रुप कर रहा शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण पर फोकस

एमबीडी ग्रुप ने लुधियाना में कम्युनिटी एक्शन मंथ के तहत जून माह में समाज सेवी संस्था गुरु ज्ञान ज्योति विकलांग वेलफेयर सोसायटी बाड़ेवाल रोड के 65 बच्चों को होटल में आमंत्रित किया।

By Nandlal SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:00 AM (IST)
लुधियानाः एमबीडी ग्रुप कर रहा शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण पर फोकस

सूबे का अग्रणी एमबीडी ग्रुप अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) में शिक्षा, स्वच्छता, स्किल इंडिया एवं पर्यावरण पर फोकस कर रहा है। अशोक मल्होत्रा चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत तमाम तरह की सामाजिक गतिविधियां की जा रही हैं। इनका मकसद समाज के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करना है। साथ ही वातावरण में सुधार, सफाई, स्किल इंडिया के अलावा जल संरक्षण पर भी काम किया जा रहा है।

ग्रुप की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सोनिका मल्होत्रा कंधारी का कहना है कि ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इनका लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचे। इसके लिए अलग से टीम काम कर रही है।

एमबीडी ग्रुप ने लुधियाना में कम्युनिटी एक्शन मंथ के तहत जून माह में समाज सेवी संस्था गुरु ज्ञान ज्योति विकलांग वेलफेयर सोसायटी बाड़ेवाल रोड के 65 बच्चों को होटल में आमंत्रित किया। इन बच्चों ने नृत्य किया और अपनी समझ से पेटिंग और डांस सीखा। साथ ही आंखों के माहिर डॉ. रमेश चंद्र ने बच्चों और होटल रेडिसन ब्लू के स्टाफ को आंखों और उनकी देखभाल के लिए जरुरी टिप्स दिए।

बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी, हाईस्कूल में लगवाया आरओ
ग्रुप की ओर से लुधियाना में एकजोत दिव्यांग बच्चों के स्कूल में सीएसआर एक्टिविटी के तहत बच्चों में सामाजिक विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई। एमबीडी ग्रुप के स्टाफ के साथ स्कूल के 80 बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही ग्रुप जल संरक्षण को लेकर भी सीएसआर के तहत काम कर रहा है।

इसके तहत सराभा नगर के सरकारी हाईस्कूल में आरओ सिस्टम लगवाया गया, ताकि बच्चों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके। साथ ही बच्चों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी। इसके अलावा एमबीडी ग्रुप ने सीएसआर के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में जल संरक्षण रैली का भी आयोजन किया।

इस जागरूकता रैली में रेडिसन ब्लू होटल के अधिकारियों और स्टॉफ के अलावा आम लोगों ने भी हिस्सा लिया और लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया।

जल संरक्षण के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास
ज्वाइंट एमडी सोनिका मल्होत्रा कंधारी का कहना है कि पानी सभी के लिए महत्वपूर्ण है। जमीनी पानी का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है और पानी की उपलब्धता दिन ब दिन कम हो रही है, ऐसे में पानी बचाना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी को मिल कर काम करना होगा। एमबीडी ग्रुप इसमें अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है और हर प्रोजेक्ट में जल संरक्षण को खास तवज्जो दी जा रही है।

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन पर भी काफी काम किया गया है। इसके तहत आम लोगों के सहयोग से समय समय पर स्वच्छता अभियान चला कर सफाई रखने का संदेश दिया गया है। साथ ही लोगों में पौधे बांट कर और उनको इसकी रक्षा करने का संकल्प दिला पर्यावरण संभाल की दिशा में भी काम किया है।

ग्रुप की ओर से 'मेरे अच्छे कर्म' के तहत स्कूली टीचरों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। अब तक तीस हजार से अधिक टीचरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। स्किल इंडिया के तहत इन टीचरों को मॉडर्न शिक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एमबीडी ग्रुप अपने कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृति भी देता है, ताकि ये बच्चे शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

chat bot
आपका साथी