डिस्पोजल मोटर ठीक, मिनी रोजगार्डन में अब जमा नहीं होगा सीवरेज का पानी Ludhiana News

ग्यासपुरा में सीवरेज के डिस्पोजल की मोटर नगर निगम ने ठीक कर दी है।

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 10:15 AM (IST)
डिस्पोजल मोटर ठीक, मिनी रोजगार्डन में अब जमा नहीं होगा सीवरेज का पानी  Ludhiana News
डिस्पोजल मोटर ठीक, मिनी रोजगार्डन में अब जमा नहीं होगा सीवरेज का पानी Ludhiana News

जागरण संवाददाता, लुधियाना। ग्यासपुरा इलाके में सीवरेज के डिस्पोजल की मोटर नगर निगम की ओर से अब ठीक कर दी गई है। इस मोटर के खराब होने के कारण सीवरेज का सारा पानी मिनी रोजगार्डन में जमा हो गया था। इसकी वजह से मिनी रोजगार्डन छप्पड़ में तब्दील हो गया। पांच दिन से सीवरेज का सारा पानी पार्क में जमा हो रहा था लेकिन नगर निगम अफसरों के कान में जूं तक नहीं सरक रही थी।



पार्षद जसपाल सिंह ग्यासपुरा निगम अफसरों से लगातार मोटर ठीक करवाने के लिए संपर्क कर रहे थे। पर समस्या वहीं की वहीं रह गई। दैनिक जागरण ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया तो निगम अफसर हरकत में आए। नगर निगम ने डिस्पोजल की मोटर ठीक करवाकर फिट कर दी। इससे सीवरेज का पानी अब पार्क में जाना बंद हो गया। मोटर चलते ही डिस्पोजल ने काम करना शुरू कर दिया और अब इलाके में सीवरेज का पानी निकलने लगा है। इस वजह से सीवरेज का पानी अब पार्क में जाना बंद हो गया। हालांकि पार्क में जमा सीवरेज के पानी को सूखने में अभी वक्त लगेगा।

इसके अलावा नगर निगम ने डिस्पोजल के लिए एक एक्स्ट्रा मोटर भी मंगवा ली ताकि मोटर खराब होने की सूरत में उसे चलाया जा सके। एक्सईएन रणबीर सिंह ने बताया कि अब इलाके में डिस्पोजल काम करने लगा है और गलियों में जमा पानी भी निकलने लगा है। बता दें कि वहां पर गंदा पानी जमा होने से लोग भी सैर नहीं करने जा रहे हैं। इससे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पर अब उनकी समस्या हल हो जाएगी।
 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी