मेयर साहब, प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के कर्मियों को धमका रहे हैं नेता

नगर निगम आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और अफसर कर्मचारियों पर रिकवरी का दबाव बना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 04:45 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 04:45 AM (IST)
मेयर साहब, प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के कर्मियों को धमका रहे हैं नेता
मेयर साहब, प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के कर्मियों को धमका रहे हैं नेता

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नगर निगम आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और अफसर कर्मचारियों पर रिकवरी का दबाव बना रहे हैं। सबसे ज्यादाप्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के कर्मचारी परेशान हैं। जब वह सख्ती करते हैं तो उन पर कुछ नेता दबाव डालना शुरू कर देते हैं। फिर भी कर्मचारी उनकी बात नहीं मानते हैं तो उन्हें धमकाना शुरू कर देते हैं।

बुधवार को म्युनिसिपल इंप्लाइज संघर्ष कमेटी ने मेयर बलकार सिंह संधू के साथ बैठक की और उन्हें बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के इंस्पेक्टरों व क्लर्को को कुछ नेता व लोग नेताओं का नाम लेकर धमका रहे हैं। इससे कर्मचारी मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं। कमेटी ने मेयर से मांग की है कि नेताओं का इस तरह हस्तक्षेप रोका जाए, नहीं तो इससे निगम की रिकवरी प्रभावित हो जाएगी।

कमेटी के चेयरमैन जसदेव सिंह सेखों व प्रधान अश्वनी सहोता ने मेयर को एक मांगपत्र भी सौंपा। इसमें उन्होंने ऐसे नेताओं व लोगों पर लगाम कसने की मांग की और इसके अलावा उनसे मांग की है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए। समय पर वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों के घरेलू काम रूक जाते हैं। जिस पर मेयर बलकार सिंह संधू ने उन्हें भरोसा दिया कि जो भी नेता कर्मचारियों पर गलत करने का दबाव डालते हैं उनके नाम बताएं और उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करें उन्हें धमकाने वालों को वह देख लेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वेतन जल्दी ही कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी