किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

नई अनाज मंडी में निकाली गई इस रैली में युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:10 AM (IST)
किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

जागरण संवाददाता, खन्ना : केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों द्वारा जारी आंदोलन के समर्थन में जिला यूथ कांग्रेस की ओर से जिला प्रधान अमित तिवारी की अगुआई में वीरवार देर शाम मशाल रैली निकाली गई। नई अनाज मंडी में निकाली गई इस रैली में युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही किसानों के साथ खड़े रहने का संकल्प भी दोहराया गया।

तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बिल को पारित कर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा दिया है। पंजाब की अर्थव्यवस्था किसानी पर निर्भर करती है। पंजाब के आर्थिक हालात बिगाड़ने की एक बड़ी साजिश के रूप में इन बिलों को लाया गया है। तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस हर स्तर पर किसानों व गरीबों के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार के मंसूबों को नाकाम कर ही वे चैन से बैठेंगें।

इस अवसर पर खन्ना यूथ कांग्रेस प्रधान अंकित शर्मा, समराला यूथ कांग्रेस प्रधान मनिदर सिंह नागरा, पायल यूथ कांग्रेस प्रधान गगनदीप सिंह, तरूण लूंबा, हरदीप सिंह नीनू, आशीष गर्ग, गुरिदर सिंह सोमल, गोल्डी शर्मा, नीतिन कौशल, मनी शर्मा, गुरी कालीराव, जिम्मी मल्होत्रा, कौशल गिल, हैरी, मंजोत, साहिल गुलाटी, विजय मौदगिल, प्रदीप रतन भी मौजूद रहे।

---------------

सिख स्टूडेंट फेडरेशन का किसानों के संघर्ष को समर्थन

संवाद सहयोगी, जगराओं : सिख स्टूडेंट फेडरेशन किसानों के संघर्ष में उनका साथ देगी और 25 सितंबर को चक्का जाम करेगी। मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी फैसला वापस लेने तक ये लड़ाई जारी रहेगी। ये बात सिख स्टूडेंट फेडरेशन ग्रेवाल के प्रधान भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कही। इस अवसर पर परमजीत सिंह धर्मसिंह वाला, दिलबाग सिंह विर्क, प्रीतम सिंह, जसवीर सिंह उप्पल, गुरबख्श सिंह सेखों, डॉ. वीरेंद्र सिंह कोकरी, हरबख्शीश सिंह राय, मनप्रीत सिंह, गुरिदर सिंह कोकरी, बेअंत सिंह अखाड़ा, धर्मेंद्र सिंह मुक्तसर, गुरप्रीत सिंह फरीदकोट, जगराज सिंह विर्क और गुरकीरत सिंह फाजिल्का समेत फेडरेशन के अन्य वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी