बाल घर तलवंडी खुर्द की लड़की ने ग्रहण किया गृहस्थ जीवन

स्वामी शंकरानंद महाराज जी भूरी वालों की अगुआई में चल रहे स्वामी गंगा नंद भूरी वाले बाल घर में छठी युवती का आनंद कारज करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:28 AM (IST)
बाल घर तलवंडी खुर्द की लड़की ने ग्रहण किया गृहस्थ जीवन
बाल घर तलवंडी खुर्द की लड़की ने ग्रहण किया गृहस्थ जीवन

जेएनएन, मुल्लांपुर दाखा : स्वामी शंकरानंद महाराज जी भूरी वालों की अगुआई में चल रहे स्वामी गंगा नंद भूरी वाले बाल घर में छठी युवती का आनंद कारज करवाया गया। बाल घर में बच्चों की मां बनकर सेवा करने वाली बीबी जसबीर कौर और सचिव कुलदीप सिंह मान से भाइयों वाला प्यार पाने के बाद अनूपमदीप कौर ने खन्ना निवासी दीपक कुमार विजन के साथ गृहस्थ जीवन की शुरुआत की है। लड़की 18 साल सरकार के आदेशों पर बाल घर पहुंची थी।

आनंद कारज की रस्म के बाद स्वामी शंकरानंद महाराज ने कहा कि आज 21वीं सदी में भी औरत को बनता सम्मान नहीं मिल पा रहा है। समाज को सही दिशा की ओर ले जाना है तो हमें बच्चियों का सहारा बनना पड़ेगा।

डा. कृष्ण आचार्य सरहंद ने मौजूदा समय में लोगों की कमजोर हो रही आर्थिकता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज हमें विवाह पर अधिक खर्च के बजाय सादे समारोह करने चाहिए।

इस मौके पर स्वामी हंसा नंद, एडवोकेट सतवंत सिंह, सेवा सिंह खेला, गुरमीत सिंह बैंस, भाई बलजिदर सिंह, कुलवंत कौर, एकमदीप कौर ग्रेवाल, दर्शन सिंह सरपंच तलवंडी खुर्द, गुरप्रीत कौर सरपंच मंडियानी, सतपाल सिंह औजला, कुलदीप सिंह नत्थोवाल, अ‌र्श्वनी भसीन, सिमरजीत सिंह कोहाड़ा और मनिदर सिंह तूर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी