कौन बनेगा सरताज, फैसला आज

जिला परिषद के 25 जोन व ब्लॉक समिति की 236 सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:00 AM (IST)
कौन बनेगा सरताज, फैसला आज
कौन बनेगा सरताज, फैसला आज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिला परिषद के 25 जोन व ब्लॉक समिति की 236 सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप अग्रवाल ने 13 ब्लॉक में बंटे जिले के लिए 13 मतगणना केंद्रों की व्यवस्था की है। 1200 कर्मचारी इस प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इसी के साथ ही जिला परिषद के लिए मैदान में डटे 68 उम्मीदवारों व ब्लाक समिति के लिए 533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी शनिवार को जाएगा। डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने किसी भी तरह का हथियार लेकर चलने के साथ साथ शराब बेचने व परोसने पर पाबंदी लगा दी है। इस दौरान किसी भी होटल, रेस्त्रां व क्लब में शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी हैं मतपेटियां

13 ब्लॉक में बने 13 स्ट्रांग रूम में जिला परिषद के 25 जोन व ब्लॉक समिति की 236 सीटों के लिए हुए मतदान की पेटियां पंजाब पुलिस के जवानों में सुरक्षा में रखी गई है। शनिवार को सुबह 8 बजे इलाके के संबधित आरओ, सभी उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों के सामने इनकी सील खुलेगी, जिसके तुरंत बाद मतगणना आरंभ हो जाएगी।

इन सेंटर्स पर होगी मतगणना

ब्लॉक मतगणना केंद्र

डेहलों मालवा खालसा स्कूल, सिविल लाइन

दोराहा गुरुनानक नेशनल कॉलेज

जगराओं लाला लाजपत राय डीएवी कॉलेज

खन्ना एएस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल

लुधियाना 1 गवर्नमेंट कॉलेज फॉर ब्यावज

लुधियाना 2 खालसा कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स

माछीवाड़ा एसएसडी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल

मलौद गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल

पक्खोवाल गुरुनानक पब्लिक स्कूल, सराभा नगर

रायकोट एसजीजीएसएस स्कूल, गोंडवाल

समराला मालवा कॉलेज, बोंदली

सिंधवा बेंट गुरु अर्जुनदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज, हंबड़ा रोड किरीबुमाल

सुधार गुरु तेगबहादुर नेशनल कॉलेज, दाखा

chat bot
आपका साथी