लुधियाना में रिश्तेदार महिलाओं ने घर से चुराए लाखों रुपए के जेवर, एक गिरफ्तार

लुधियाना के विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके में मिलने के लिए आई रिश्तेदार महिलाओं ने घर में पड़े लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। थाना दरेसी पुलिस ने दो में से एक महिला को गिरफ्तार करके दूसरी महिला की तलाश शुरू कर दी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:08 PM (IST)
लुधियाना में रिश्तेदार महिलाओं ने घर से चुराए लाखों रुपए के जेवर, एक गिरफ्तार
लुधियाना की विश्वकर्मा कॉलोनी में रिश्तेदार महिलाओं ने घर में पड़े लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए।

लुधियाना, जेएनएन। विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके में मिलने के लिए आई रिश्तेदार महिलाओं ने घर में पड़े लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। इस बात का पता चलने पर परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। अब थाना दरेसी पुलिस ने दो में से एक महिला को गिरफ्तार करके दूसरी महिला की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी भी महिला की गिरफ्तारी को लेकर पुष्टि नहीं की है।

एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपित महिलाओं की पहचान जागीरपुर रोड स्थित मॉडल कॉलोनी निवासी अमनदीप कौर तथा नवाशहर के गांव थांबड़ा निवासी तेजिंदर कौर के रूप में हुई। पुलिस ने विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी सुखविंदर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि वह बिजली रिपेयरिंग का काम करता है। आरोपित अमनदीप कौर उसकी पत्नी रणजीत कौर की बहन की बहू है। जब के तेजिंदर कौर, अमनदीप कौर की भाभी है। मार्च 2021 में अमनदीप कौर तथा तेजेंद्र कौर उनके घर उनसे मिलने के लिए आई थी। इस दौरान दोनों ने मिलकर अलमारी के लॉकर में पड़े 23 तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए।

20 मई कि सुबह 9:00 बजे सुखविंदर सिंह की पत्नी रणजीत कौर को पता चला के उसकी अलमारी में पढ़े जेवर चोरी हो चुके हैं। जांच पड़ताल करने के बाद पता चला के चोरी की वारदात उक्त दोनों महिलाओं ने मिलकर की है। सुखविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने अमनदीप कौर को हिरासत में ले लिया है। जिसने पुलिस की पूछताछ में चोरी करना कबूल भी कर लिया है। जबकि एएसआई ओमप्रकाश ने अमनदीप कौर की गिरफ्तारी को लेकर साफ मना कर दिया। उसका कहना था कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी