Corona Vaccination: पंजाब में वैक्सीन लगवाने में लुधियाना नंबर वन, अब तक 50 हजार को लगा टीका

Ludhiana Corona Vaccination लुधियाना में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को जिले में वैक्सीन की कुल डोज लगाने का आंकड़ा 50013 तक पहुंच गया है। वैक्सीन लगवाने के मामले में लुधियाना पंजाब में नंबर एक पर है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:54 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:02 AM (IST)
Corona Vaccination: पंजाब में वैक्सीन लगवाने में लुधियाना नंबर वन, अब तक 50 हजार को लगा टीका
Ludhiana Corona Vaccination: लुधियाना में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।

लुधियाना, जेएनएन। Corona Vaccination: लुधियाना में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। जिले के बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन पर पूरा विश्वास दिखा रहे है और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बनाए गए सेशन साइट्स पर पहुंच रहे है। शुक्रवार को जिले में वैक्सीन की कुल डोज लगाने का आंकड़ा 50,013 तक पहुंच गया है। वैक्सीन लगवाने के मामले में लुधियाना पंजाब में नंबर एक पर है। शुक्रवार को 60 साल से अधिक उम्र के 1612 लोगों, 45 से 59 साल तक गंभीर वाली बीमारी से जूझ रहे 397 लोगों, 417 हेल्थ केयर वर्करों व 186 फ्रंटलाइन वर्करों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। वहीं, 465 हेल्थ केयर वर्करों व 92 फ्रंटलाइन वर्करों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है।

यह भी पढ़ें -  लुधियाना में ढोंगी बाबा ने आश्रम में युवती से किया दुष्कर्म, हत्या कर शव को थैले में बांध खेत में फेंका

गौर हो कि कोरोना का कहर धीरे धीरे फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए सेहत विभाग ने कमर कसी हुई है और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिले में  60 साल से अधिक उम्र व 45 से 59 साल तक गंभीर वाली बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी कोरोना का टीका लग रहा है और लोग बड़े उत्साह के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए सेशन साइट्स पर पहुंच रहे है।

यह भी पढ़ें -  Ludhiana CoronaVirus Update: लुधियाना में सेक्रेड हार्ट सहित तीन स्कूलों व एसकेएस कालेज सराभा के सात छात्र पाजिटिव

जिले में अब तक लगाई कुल डोज..

हेल्थ केयर वर्कर - 21056

हेल्थ केयर वर्कर दूसरी डोज -  13213

फ्रंटलाइन वर्कर - 9403

60 साल से अधिक - 4851

45-60 साल -  1377

फ्रंटलाइन वर्कर दूसरी डोज - 113

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी