स्टील के दामों में एक बार फिर उछाल, इंडस्ट्री परेशान

नवंबर से जारी हुई स्टील के दामों में बढ़ोतरी लगातार छठे महीने भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Mar 2018 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 06:58 PM (IST)
स्टील के दामों में एक बार फिर उछाल, इंडस्ट्री परेशान
स्टील के दामों में एक बार फिर उछाल, इंडस्ट्री परेशान

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नवंबर से जारी हुई स्टील के दामों में बढ़ोतरी लगातार छठे महीने भी जारी है। शनिवार को प्राइवेट स्टील निर्माता कंपनियों ने दामों में बढ़ोतरी की। इसमें इंगट की कीमतों में 11 सौ रुपये प्रति टन का इजाफा शनिवार को किया गया। इसके साथ ही सरकारी स्टील कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने उत्पादों में एक हजार रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी कर दी। वहीं दूसरी बड़ी स्टील निर्माता कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने भी 1250 रुपये प्रति टन का इजाफा किया है। फोपसिया के अध्यक्ष बदीश जिंदल के मुताबिक इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि मार्च में चीन स्टील कंपनियों के दोबारा आरंभ होने पर भारत में दामों में कमी आएगी। इसके साथ राष्ट्रीय इस्पात निगम ने यह भी घोषणा कर दी है कि स्टील की कमी के चलते मैटीरियल मिलने में दिक्कत हो सकती है, जिससे इसकी कालाबाजारी बढ़ने के साथ-साथ कारखानों की प्रोडक्शन धीमी होने की चिंता है। वहीं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी पंजाब में काफी कम मात्रा में इस्पात सप्लाई कर रहा है, जिससे उपभोक्ताओं का काफी नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी