पंजाब स्टेट अंडर-23 लुधियाना व मानसा के बीच होगी खिताबी भिडंत

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन पीसीए की ओर से कराई जा रही पंजाब स्टेट अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में लुधियाना व मानसा के बीच खिताबी भिडंत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Apr 2022 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2022 08:19 PM (IST)
पंजाब स्टेट अंडर-23 लुधियाना व मानसा के बीच होगी खिताबी भिडंत
पंजाब स्टेट अंडर-23 लुधियाना व मानसा के बीच होगी खिताबी भिडंत

संस, लुधियाना: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन पीसीए की ओर से कराई जा रही पंजाब स्टेट अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में लुधियाना व मानसा के बीच खिताबी भिडंत होगी। यह भिडत दो से पांच मई के बीच पीसीए स्टेडियम में होगी। इससे पहले जीआरडी अकादमी में चल रही पंजाब स्टेट अंडर-23 के अंतिम दिन बठिडा की पूरी टीम 135.4 ओवर में 470 रन बनाकर आल आउट हो गई। बठिडा से गुरमेहर सिंह ने दोहरा शतक लगाते हुए 203 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उदय पी ने 42 रन, अमनदीप सिंह ने 31 रनों का योगदान दिया। लुधियाना गेंदबाजी में रवि ने 127 रन देकर सात विकेट चटकाए। नेहल ने 110 रन देकर दो विकेट लिए। जबाव में लुधियाना ने दूसरी पारी खेलते हुए 56 ओवर में चार विकेट खोकर 297 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की। बल्लेबाजी में तक्ष्ण तांगडी ने 105 रन, जैयश जैन ने 113 रन बनाएं। गेंदबाजी में कृष्णा ने 137 रन देकर तीन विकेट लिए। दोनों कप्तानों ने पारी समाप्ति की घोषणा की। इस तरह से लुधियाना को पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त से फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में लुधियाना का मुकाबला मानसा के साथ होगा।

chat bot
आपका साथी