प्रेजेंटेशन में दिखाए स्मार्ट सिटी के 'सब्जबाग'

लुधियाना को स्मार्ट सिटी घोषित हुए ढाई साल बीत गए, लेकिन स्मार्ट दिखने वाली कोई चीज नजर नहीं आ रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 07:56 PM (IST)
प्रेजेंटेशन में दिखाए स्मार्ट सिटी के 'सब्जबाग'
प्रेजेंटेशन में दिखाए स्मार्ट सिटी के 'सब्जबाग'

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लुधियाना को स्मार्ट सिटी घोषित हुए ढाई साल बीत गए, लेकिन स्मार्ट दिखने वाली कोई चीज नजर नहीं आ रही। सोमवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट पंजाब चैप्टर के साथ मिलकर शहर के पांच सितारा होटल में स्मार्ट सिटी मिशन की तीसरी वर्षगांठ मनाई। समारोह में लुधियानवियों को एक शानदार प्रेजेंटेशन दिखाकर शहर को स्मार्ट बनाने के सपने दिखाए गए। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से हायर की गई कंपनी के प्रतिनिधियों ने एनीमेशन प्रेजेंटेशन के जरिए पक्खोवाल रोड पर बनने वाले आरओबी-आरयूबी और घुमार मंडी को स्मार्ट मार्केट के तौर पर दिखाया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ कम निगम कमिश्नर जसकिरन सिंह व डायरेक्टर आर्किटेक्ट संजय गोयल ने भी माना कि इन ढाई सालों में अभी तक ग्राउंड लेवल पर कोई काम नहीं उतर पाया। निगम कमिश्नर ने वादा किया है कि इस एक साल में शहर में कई प्रोजेक्ट जमीन पर दिखने लगेंगे। कमिश्नर ने बताया कि तकनीकी कारणों से भी कुछ प्रोजेक्ट लेट हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ प्रोजेक्ट हैं जिनके दो-दो बार टेंडर निकाले जा चुके हैं, लेकिन सिंगल टेंडर की वजह से उस प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। डायरेक्टर संजय गोयल ने बताया कि ज्यादातर प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अंतिम चरणों में है। इस मौके पर मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक सुरिंदर डाबर, संजय तलवार, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, पार्षद ममता आशु, सनी भल्ला व अन्य उपस्थित हुए। डीसी प्रदीप अग्रवाल व सीपी सुखचैन गिल कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। टेंडर प्रक्रिया में शामिल प्रोजेक्ट

24 घंटे पानी की सप्लाई के प्रोजेक्ट : 108.39 करोड़ रुपये

स्मार्ट रोड फेज एक मल्हार रोड : 37.64 करोड़

मोबाइल व पोर्टेबल टॉयलेट व अन्य तरह के टॉयलेट : 10.80 करोड़

डीपीआर फाइनल होने वाले प्रोजेक्ट

पक्खोवाल रोड आरओबी व यूआरबी प्रोजेक्ट : 62.25 करोड़

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर : 49.04 करोड़

इन प्रोजेक्ट्स डीपीआर अंतिम चरण में

स्मार्ट रोड घुमारमंडी, नेशनल रोड : 23.25 करोड़

फिरोजपुर रोड पर अंडरग्राउंड पार्किंग: 31.67 करोड़

कारकस प्लांट : 9.97 करोड़

स्मार्ट बिन एंड स्मार्ट गार्बेज कलेक्शन व्हीकल : 19.02 करोड़

सीएंडडी प्लांट: 14.52 करोड़

साइकिल टै्रक : 25.25 करोड़

इनकी अब तैयार हो रही है डीपीआर

स्मार्ट रोड रोटरी क्लब : 10.75 करोड़

फिरोजगांधी मार्केट मल्टी स्टोरी पार्किंग : 20.20 करोड़

चौक व्यूटीफिकेशन व स्मार्ट फुटओवर ब्रिज : 21 करोड़

डिजिटल लाइब्रेरी- 13 करोड़

स्मार्ट पोल

स्मार्ट रोड पक्खोवाल रोड

आइसीसीसी की इमारत

निगम जोन ए की इमारत का निर्माण

लाइटनिंग क्लॉक टॉवर

स्मार्ट सिटी लोगो

सिधवां कैनाल व्यूटीफिकेशन

अपशिष्ट पदार्थो से खाद तैयार करने का प्लांट

कॉम्पेक्टर

आर्किटेक्ट लोगों को निगम से नक्शे पास करवाने को कहें

मेयर बलकार सिंह संधू कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन दांतों में प्रॉब्लम की वजह से वह खुद नहीं बोल पाए। उनकी जगह पार्षद ममता आशु ने कहा कि मेयर बलकार सिंह संधू की आर्किटेक्ट से अपील है कि जब भी कोई उनके पास नक्शा बनवाने आता है तो उन्हें निगम से नक्शा पास करवाने को जरूर कहें और साथ ही घर में ग्रीन एरिया जरूर छुड़वाएं।

हर घर को बनाएंगे पॉलीथिन फ्री

शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए कमिश्नर कुछ समाज सेवी संस्थाओं के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि वह एक-एक घर को पॉलीथिन फ्री बनाएंगे। जो घर पॉलीथिन फ्री होगा वह अपने घर के बाहर लिख देगा कि यह घर पॉलीथिन फ्री है। उन्होंने अपील की है कि इस अभियान में सभी लोग आगे आएं।

chat bot
आपका साथी