पुलिस की नशा तस्कराें के ठिकानाें पर रेड, लुधियाना देहात में अवैध लाहन और 15624 बोतल शराब बरामद

पंजाब में जहरीली शराब से हुई माैताें के बाद पुलिस ने तस्कराें के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। देहात क्षेत्र में पुलिस ने अवैध लाहन अाैर हजाराें बाेतल अवैध शराब पकड़ी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:33 PM (IST)
पुलिस की नशा तस्कराें के ठिकानाें पर रेड, लुधियाना देहात में अवैध लाहन और 15624 बोतल शराब बरामद
पुलिस की नशा तस्कराें के ठिकानाें पर रेड, लुधियाना देहात में अवैध लाहन और 15624 बोतल शराब बरामद

जगराओं, [हरविंदर सिंह सग्गू ]। पंजाब में जहरीली शराब से हुई माैताें के बाद लुधियाना देहात पुलिस ने तस्कराें के ठिकनाें पर छापेमारी की है। एसएसपी विवेकशील सोनी के निर्देश पर सिधवांबेट क्षेत्र में नशा तस्करों को काबू करने के लिए बनाई गए विभिन्न टीमों में 200 के करीब पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

छापेमारी के दौरान 2 लाख 120 हजार लीटर लाहन औऱ 15624 बोतल अवैध शराब, भट्टी तथा अन्य बर्तन भारी मात्रा में बरामद किए गए। सीआइए स्टाफ से एएसआइ सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत किशनपुरा चौक पर उपस्थित थे वहां पर उन्हें सूचना मिली कि लेखराज और बलजीत सिंह अवैध शराब निकालकर बेचने का धंधा करते हैं। जो कि लोगों को धोखे में रखकर यह देसी शराब कहकर बेचते हैं  । इस सूचना पर  पुलिस पार्टी द्वारा रेड करके  10 हजार बोतल अवैध शराब औऱ दस हजार लीटर लाहन बरामद करने के अलावा अवैध शराब निकालने वाली भठी का सामान  भी बरामद किया। 

इस संबंध में  लेखराज उर्फ लेखू  निवासी खोलियां वाला पुल  मलसीहा बाजन  और बलजीत सिंह  निवासी  अमरु दीआं छंना कनीयां हुसैनी  के खिलाफ  थाना सिधवांबेट क्षेत्र में  धोखाधड़ी  और एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा गुरमीत सिंह के घर से 2 लाख दस हजार लीटर लाहन और 5600 बोतल अवैध शराब, 20 ड्रम तथा पांच पतीले बरामद किए। इसी तरह स्कूटी पर सवार दो लाेगाें में एक काे काबू कर उससे 24 बोतल अवैध शराब  ठेका देसी मारका  बरामद की। इस संबंध में सतपाल सिंह निवासी अजीत सर रोड जांगपुर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका साथी  रोहित सैनी  निवासी डिस्पोजल पंप  सुआ रोड मंडी मुल्लापुर फरार हो गया।  इसी तरह  थाना हठूर पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रीतम सिंह निवासी हठूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसके पास से 20 लीटर अवैध शराब और 100 लीटर लाहन तथा भट्ठी का सामान बरामद किया। 

chat bot
आपका साथी