वार्ड 76 के चार मोहल्लों में 1.25 करोड़ से बनेंगी सड़कें

कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान व पार्षद गुरप्रीत सिंह गोगी के वार्ड की सड़कों के दिन फिरने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:34 PM (IST)
वार्ड 76 के चार मोहल्लों में 1.25 करोड़ से बनेंगी सड़कें
वार्ड 76 के चार मोहल्लों में 1.25 करोड़ से बनेंगी सड़कें

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान व पार्षद गुरप्रीत सिंह गोगी के वार्ड की सड़कों के दिन फिरने लगे हैं। विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक सड़कों का काम लटका हुआ था। अब वार्ड में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पहले फेज में सवा करोड़ रुपये की लागत से चार मोहल्लों की सड़कें बनाई जाएंगी और उसके बाद अन्य मोहल्लों की सड़कों का नंबर आएगा।

गौर हो कि 2016 के आखिर में पार्षद गुरप्रीत गोगी ने अपने वार्ड की सड़कों का एस्टीमेट पास करवाकर टेंडर करवा दिए थे। उस वक्त नगर निगम ने बकायदा ठेकेदार को यह काम अलॉट भी कर दिया था, लेकिन ठेकेदार ने काम ही शुरू नहीं किया। अब नगर निगम के नए हाउस गठन के बाद गुरप्रीत गोगी ने पुराने वर्क ऑर्डर कैंसिल करवाकर री टेंडर करवाए। गोगी ने बताया कि अब काम नए ठेकेदार को अलॉट कर दिया गया है और उसने काम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस रोड, प्रोफेसर मोहन सिंह चौक से सग्गू चौक की सड़क के साथ-साथ न्यू प्रेम नगर, महाराज नगर, गोबिंद नगर और कृष्णा नगर की सड़कों का निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत सर्किट हाउस रोड से की गई है। गोगी ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण पर कुल सवा करोड़ रुपये की लागत आएगी। वार्ड की बाकी सड़कों के भी एस्टीमेट तैयार करवाए जा रहे हैं। गौर हो कि सड़कें नहीं बनने से इलाके के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। अब लोगों को सड़कों का निर्माण होने की आस बंधी है।

chat bot
आपका साथी