अधिक से अधिक टीकाकरण से बचेंगी कीमती जानें: राजेश जैन

वार्ड 58 में वैक्सीनेशन कैंप पार्षद राजेश जैन काला नवकार की अध्यक्षता और जैन मित्र परिवार के सहयोग से लगाया गया। कैंप का शुभारंभ हलका सेंट्रल के विधायक सुरिंदर डाबर ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:36 PM (IST)
अधिक से अधिक टीकाकरण से बचेंगी कीमती जानें: राजेश जैन
अधिक से अधिक टीकाकरण से बचेंगी कीमती जानें: राजेश जैन

संस, लुधियाना : वार्ड 58 में वैक्सीनेशन कैंप पार्षद राजेश जैन काला नवकार की अध्यक्षता और जैन मित्र परिवार के सहयोग से लगाया गया। कैंप का शुभारंभ हलका सेंट्रल के विधायक सुरिंदर डाबर ने किया। डाबर ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को टीका जरूर लगवाना चाहिए। पार्षद काला नवकार ने कहा कि इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। अधिक से अधिक टीकाकरण से ही कीमती जानों को बचाया जा सके। कैंप में डा. मोनिका महाजन, डा. पलक व उनकी टीम ने इंजेक्शन लगाए। कैंप में करीब 250 लोगों को टीका लगाया गया।

इस अवसर पर विपन जैन स्वास्तिक, बिल्ला रूपाली, अजय गुप्ता, जगदेव सिंह, राजू मोहिनी, जसदेव सिंह, अनूप जैन, अनिल जैन पप्पी, मिटा जैन, रिशव जैन, भारत भूषण अरोड़ा, शंटी सिह, कमलेश गुप्ता, अशोक सामा, लकी जैन, जितेंद्र पाल सिंह, योगेश जैन, पंचम जैन, प्रदीप सैनी, चंचल सिंह, विनोद जैन, नवेंदु सूद, साहिल जैन, भोला जैन, संजीव खुराना, राजू अवतार, भानू राजा, शेखर कुमार, आरती जैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी