शिव भक्तों को भोजन उपलब्ध करवाना सराहनीय : केके सूरी

बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी की ओर से देशभर से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों के लिए 14वां विशाल भंडारा रोजाना 24 घंटे जारी है । मंगलवार को भंडारे के आठवें दिन समाज सेवक केके सूरी परिवार ने अमरनाथ यात्रियों को लंगर वितरित कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jul 2022 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2022 08:25 PM (IST)
शिव भक्तों को भोजन उपलब्ध करवाना सराहनीय : केके सूरी
शिव भक्तों को भोजन उपलब्ध करवाना सराहनीय : केके सूरी

संस, लुधियाना : बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी की ओर से देशभर से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों के लिए 14वां विशाल भंडारा रोजाना 24 घंटे जारी है । मंगलवार को भंडारे के आठवें दिन समाज सेवक केके सूरी परिवार ने अमरनाथ यात्रियों को लंगर वितरित कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। समाज सेवक रामराज मितल व उनकी धर्मपत्नी दार्शी मित्तल ने अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ भंडारा स्थल पर अमरनाथ यात्रियों के साथ मनाई।

लंगर कमेटी के प्रमुख सेवादार विपन वैद्य, राज बग्गा, बाल कृष्ण तिवारी, कृष्ण गोपाल राजू, संजीव बेदी, कुलदीप वर्मा, नीरज बांसल, पवन राणा, धर्मेद्र सिंह शंटी ने इन समाजसेवियों को सम्मानित किया। केके सूरी ने बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी की तरफ से लगाए गए इस भंडारे की सराहना की।

इस अवसर पर लंगर कमेटी के प्रमुख सेवादार विपन वैद्य, सर्वजीत रूबी, बाल कृष्ण तिवारी, राज बग्गा, कृष्ण गोपाल राजू, संजीव बेदी, कुलदीप वर्मा, मिटू भाटिया, मनीष मितल, ज्योति मितल, विकास मितल, रजनी मितल, अंकित, आशी, प्रियांशी मितल, अर्पित मितल, सुशील शर्मा, पूजा वैद्य, शशी, रितू, ज्योति व लंगर कमेटी के समूह सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी