सात फरवरी से शुरू होगा अखंड महायज्ञ, लोकसभा स्पीकर ओम विरला भी डालेंगे आहूतियां

लोकसभा स्पीकर ओम विरला ने कहा कि देश की अमन-शांति के लिए मां बगलामुखी का अखंड महायज्ञ अहम योगदान निभाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 05:20 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:09 AM (IST)
सात फरवरी से शुरू होगा अखंड महायज्ञ, लोकसभा स्पीकर ओम विरला भी डालेंगे आहूतियां
सात फरवरी से शुरू होगा अखंड महायज्ञ, लोकसभा स्पीकर ओम विरला भी डालेंगे आहूतियां

संस, लुधियाना : देश की अमन-शांति के लिए अहम योगदान निभाएगा मां बगलामुखी का अखंड महायज्ञ। यह जानकारी लोकसभा स्पीकर ओम विरला ने मां बगलामुखी धाम के साथ हुई बैठक के मौके दी।

उन्होंने कहा कि किसी कार्य का शुभारंभ करना हो तो, हिदू संस्कृति में यज्ञ को प्रधानता दी गई है। यज्ञ के द्वारा ही अपने आप के कष्टों का निवारण होता है। मुझे यज्ञ का निमंत्रण मिलना मां बगलामुखी का बुलावा आया है। अगर थोड़ा सा समय निकला तो मै इस यज्ञ में आकर आहुतियां डाल मां का आशीर्वाद लूंगा। इससे पहले प्रवीण चौधरी की अगुआई में लोकसभा स्पीकर ओम विरला को 205 घंटे के अखंड महायज्ञ को लेकर आने का निमंत्रण पत्र दिया।

इस अवसर पर धाम सेवक चौधरी ने कहा कि वर्ष 2014 से शुरू किए इस यज्ञ को आज सात वर्ष होने जा रहे हैं। अब इस यज्ञ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस यज्ञ में शहर के लोग ही नहीं देश के अन्य राज्यों से लेकर विदेशों से भी मां भक्त बगलामुखी धाम आकर यज्ञ में आहुतियां डालेंगे।

इस अवसर पर मंजीत छतवाल व जितेंद्र सूद ने कहा कि 10 दिवसीय अखंड महायज्ञ सात से 16 फरवरी तक मां बगलामुखी धाम में कराया जाएगा। यह यज्ञ योगी सत्यानाथ महाराज की अध्यक्षता में होगा। यज्ञ को लेकर सभी गण्यमान्य को निमंत्रण पत्र देने का क्रम जारी है। इसी क्रम में लोकसभा स्पीकर ओम विरला सहित, सोनी गालिब रूलर प्रेजीडेंट कांग्रेस, श्री दंडी स्वामी संस्कृत महाविद्यालय गौशाला के देवव्रत देवी महाराज, विधायक सिमरजीत सिंह को निमंत्रण पत्र दिया।

इस अवसर पर सभी ने मां बगलामुखी धाम द्वारा कराएं जा रहे अखंड महायज्ञ को लेकर धाम सेवक प्रवीण व उनकी टीम के ऐसे धार्मिक आयोजन को लेकर बधाई देते शुभकामनाएं भेजी।

इस अवसर पर जितेंद्र सूद, सुनील महाजन, रमन घई, अमित मखीजा, सुनील गेरा, पुरुषोत्तम चौधरी, कृष्ण ठाकुर, सुनील हांडा, डूंगर सिंह, विक्रम सिंह (सरताज नमकीन), हुकम सिंह(बीकानेर मिष्ठान), राजेंद्र साही, सुधीर महाजन, योगेश सिगला, गौरव कालिया, सुनील पासी, राकेश पासी, हरेंद्र साही, रविंदर वालिया, गौतम सचदेवा, नीलेश मुंदारा, राज सोलंकी, नरेंद्र महाजन, गौरव कालिया, आदित्य गुप्ता,अरुण चांदना, हरमोहन मल्होत्रा, रोहित शर्मा, सतविंदर ठाकुर, संदीप सूद, तुषार बांसल, कर्ण शर्मा, समीर भक्कू, वरुण शर्मा, रमन शर्मा, नितेश सूद सोमनाथ शर्मा, नरेश शर्मा, आशुतोष गुप्ता, जतिन सूद, तेजेंद्र मिगलानी, वेद लुथरा, रमेंद्र गंगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी