गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद नित्यानंद सूरीश्वर महाराज सा. का जनपथ में भव्य प्रवेश

गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वर महाराज सा का ठाणा-3 का भव्य मंगलमय प्रवेश आत्म वल्लभ जनपथ में हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 05:51 PM (IST)
गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद नित्यानंद सूरीश्वर महाराज सा. का जनपथ में भव्य प्रवेश
गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद नित्यानंद सूरीश्वर महाराज सा. का जनपथ में भव्य प्रवेश

संस, लुधियाना : गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वर महाराज सा., पान्यास प्रवर श्री धर्मशील विजय महाराज सा., कार्यदक्ष मुनिराज मोक्षानंद म. सा., मुनिराज श्री पद्मशील विजय म.सा., मुनिराज श्री तत्वानंद विजय म.सा., मुनिराज श्री ज्ञानानंद म.सा. आदि ठाणा-6, गच्छाधिपति जी की आज्ञानुवर्तिनी पंजाब सिंहणी साध्वी प्रमोद श्री म. सा. की सुशिष्य साध्वी प्रीति रत्ना श्री म. सा., साध्वी प्रीति सुधा श्री म. सा., साध्वी प्रीतियशा श्री म.सा. आदि ठाणा-3 का भव्य मंगलमय प्रवेश आत्म वल्लभ जनपथ में हुआ। इस प्रवेश में चेयरमैन महेश गोयल, विनोद जैन सीएचई, सीए संजीव जैन, श्रेणिक जैन, सतपाल जैन आदि ने गुरुदेवों और साध्वी महाराज का अभिवादन किया। इस दौरान एक शोभायात्रा के समूह में जिसमें बैंडबाजे, हाथी, गायक कुमार संजीव, संजीव जैन टोनी आदि ने चार चांद लगाएं। गुरुदेव शोभायात्रा में सीधे श्री वासु पूज्य पंच कल्याणक मंदिर पधारे, वहां प्रभु के समक्ष नतमस्तक हुए। उन्होंने मंदिर की भव्यता को खूब सराहा और कहा कि महेश गोयल एक जैन न होकर भी जैन से भी बढ़कर हैं, जिन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया और इस नव-निर्मित कालोनी का नाम गुरुओं के नाम से आत्म वल्लभ रखा। सीए संजीव जैन ने कहा कि गुरुदेव और साध्वी महाराज सा. 16 फरवरी तक जनपथ एस्टेट में विराजमान रहेंगे। इस दौरान गौतम प्रसादी हुई। उसके बाद सभी प्रतिमाओं और कलश ध्वजदंडों के 18 अभिषेक गुरुदेव व साध्वी महाराज की निश्रा में हुई, जबकि विधि-कारक कल्पेक्ष भाई ने कराया।

इस अवसर पर जवाहर लाल ओसवाल, अभिलाष ओसवाल, मोनिका, मनीषा, रितु, कमल ओसवाल, शीला जैन, नीलम जैन, सीता रानी, नीतू जैन, रजनीश जैन, हितेश जैन, मोहित जैन, अरिम जैन, नरभूषण जैन, रजत जैन, प्रदीप जैन, अशोक जैन, सुनील जैन, विनोद जैन- ऊषा जैनसीएचई, संजीव जैन, करुणा जैन, विपला जैन, प्रोर्मिला जैन, प्रज्ञा जैन, गगन जैन सीएचई, राजेंद्र जैन सीएचई, राजेश जैन सीएचई, कुंतल जैन, बिट्टू रत्तन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी