जालंधर को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा लुधियाना

शिक्षा विभाग की ओर से 65वीं जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में बास्केटबाल व खो खो मुकाबले दूसरे जारी रहे। गुरु नानक स्टेडियम बास्केटबाल जबकि खो खो मुकाबले जवाहर नगर सरकारी सी. सै स्कूल मैदान में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:28 AM (IST)
जालंधर को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा लुधियाना
जालंधर को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा लुधियाना

संस, लुधियाना

शिक्षा विभाग की ओर से 65वीं जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में बास्केटबॉल व खो खो मुकाबले करवाए गए। गुरु नानक स्टेडियम बास्केटबॉल, जबकि खो खो मुकाबले जवाहर नगर सरकारी सीसे स्कूल मैदान में हुआ। इस अवसर पर स्टेट आर्गेनाइजेशन पंजाब स्कूल खेल रुपिदर सिंह रवि विशेष रूप से शामिल हुए खिलाड़ियों से जान पहचान की। शुक्रवार को हुए बास्केटबॉल के मुकाबले करवाए गए।

इस अवसर पर अजीत पाल सिंह, गुरजंट सिंह, विक्रम भनोट, तेजा सिंह धालीवाल, गुर इकबाल सिंह, रछपाल सिंह, बलजीत कौर, बलविदर सिंह, सुखविदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपक कुमार, बलजीत कौर, रमनदीप कौर, गुरमीत सिंह सोढ़ी आदि शामिल थे।

खेल परिणाम बास्केटबॉल

लुधियाना विग ने रोपड़ को 35-4 से जालंधर ने बठिडा को 28-3 से, अमृतसर विग ने फतेहगढ़ साहिब को 34-2, लुधियाना ने फिरोजपुर को 44-4 से, मोहाली ने संगरूर को 24-4 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

क्वार्टर फाइनल में पटियाला ने मानसा को 59-50 से, लुधियाना विग ने जालंधर को 55-53 से हराया। जबकि अमृतसर विग ने कपूरथला विग को 45-11, लुधियाना ने मोहाली विग को 42-25 से हराया।

खो खो परिणाम

इसमें लुधियाना ने रोपड़ को 8-1, मोगा ने पठानकोट को 9-2, अमृतसर ने शहीद भगत सिंह को 9-2 से हराया। फाजिल्का ने पठानकोट को 5-2, मानसा ने शहीद भगत सिंह नगर को 4-2, कपूरथला ने फरीदकोट साहिब को 5-4 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में फिरोजपुर ने बरनाला को 6-0 से, श्री मुक्तसर साहिब ने बठिडा को 10-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में फिरोजपुर ने संगरुर को 9-6, लुधियाना ने फाजिल्का को 6-1 से हराया।

chat bot
आपका साथी