छेड़छाड़ की शिकायत की तो युवती के भाई पर ही दर्ज कर लिया केस, थाने में प्रदर्शन के बाद झुकी पुलिस

जब युवती के परिजनों व इलाका निवासियों ने थाना डिवीजन नंबर-7 का घेराव करके प्रदर्शन किया तो पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ का पर्चा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:09 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:09 PM (IST)
छेड़छाड़ की शिकायत की तो युवती के भाई पर ही दर्ज कर लिया केस, थाने में प्रदर्शन के बाद झुकी पुलिस
छेड़छाड़ की शिकायत की तो युवती के भाई पर ही दर्ज कर लिया केस, थाने में प्रदर्शन के बाद झुकी पुलिस

लुधियाना, जेएनएन। पुलिस बेशक महिलाओं, युवतियों व बच्चियों की सुरक्षा के लिए नए-नए दावे करती है। लेकिन यहां एक ऐसा मसला सामने आया, जिसमें युवती ने जब अपने साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर न केवल आरोपित को पुलिस के हवाले किया, बल्कि लिखित में उसके खिलाफ शिकायत भी देकर आई। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने की बजाय उलटा युवती के भाई व भाई के दोस्त पर छे़ड़खानी करने वाले युवक को अगवा कर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। जब युवती के परिजनों व इलाका निवासियों ने थाना डिवीजन नंबर-7 का घेराव करके प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ का पर्चा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

पीसीआर टीम के साथ आरोपित को थाने में छोड़कर आई थी युवती

एएसआई रेशम सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान ताजपुर रोड की सरपंच कॉलोनी निवासी हिमांशु वर्मा उर्फ मनी के रूप में हुई। पुलिस ने गुरु अर्जुन देव नगर निवासी युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपित लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ करता आ रहा है। 9 दिसंबर को भी वो अपने साथ कुछ युवकों को लेकर आया और उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद उसने माैके पर पीसीआर बुलाकर आरोपित मनी को उनके हवाले किया, जिसकी फुटेज उसके पास है। पीसीआर टीम के साथ वो खुद थाने तक आरोपित मनी को छोड़कर गई और अपने बयान दर्ज कराए। उसके बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।

आरोपित कांग्रेस पार्टी के विधायक का करीबी

इससे पहले वीरवार को सैंकड़ों लोगों ने थाना डिवीजन नंबर 7 के बाहर प्रदर्शन करके नारेबाजी की थी। लोगों का कहना है कि आरोपित कांग्रेस पार्टी के विधायक का करीबी है। उसी विधायक के दवाब में आकर पुलिस ने उलटा युवती के भाई समेत दो लोगों के खिलाफ मनी को अगवा कर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। पीड़िता ने सवाल उठाया है कि जब पीसीआर टीम खुद आरोपित को थाने लेकर गई तो फिर उसके भाई ने उसका अपहरण कैसे कर लिया। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी