पुलिस कमिश्नर ने 9 थानों के SHO किए इधर से उधर, पढ़िए पूरी लिस्ट Ludhiana News

एसआइ बलवीर सिंह को पुलिस लाइंस से थाना फोकल प्वाइंट एसआइ पूरण सिंह को थाना डिवीजन नंबर 6 से साहनेवाल एसआइ बलकार सिंह को आत्म पार्क चौकी से पुलिस लाइंस में तैनाती दी गई है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 01:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 05:24 PM (IST)
पुलिस कमिश्नर ने 9 थानों के SHO किए इधर से उधर, पढ़िए पूरी लिस्ट Ludhiana News
पुलिस कमिश्नर ने 9 थानों के SHO किए इधर से उधर, पढ़िए पूरी लिस्ट Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने मंगलवार शाम 9 थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया है। इसके अलावा एसआइ, एएसआइ, हवलदार व कांस्टेबलों को भी बदला गया है।

थाना फोकल प्वाइंट प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को थाना शिमला पुरी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर मोहम्मद जमील को थाना फोकल प्वाइंट प्रभारी तैनात किया गया। थाना डिवीजन नंबर 7 प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को थाना डिवीजन नंबर 2 प्रभारी नियुक्त किया है। थाना हैंबोवाल के अतिरिक्त प्रभारी एसआइ सतबीर सिंह को थाना डिवीजन नंबर 7 प्रभारी लगाया गया है। पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर जरनैल सिंह को थाना डिवीजन नंबर 8 प्रभारी बनाया गया है। थाना डिवीजन नंबर 7 के अतिरक्त प्रभारी एसआइ सुखदेव सिंह को थाना टिब्बा प्रभारी तैनात किया गया है। थाना शिमला पुरी प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, थाना डिवीजन नंबर 2 प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार तथा थाना डिवीजन नंबर-8 प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को पुलिस लाइंस भेज दिया गया।

एसआइ, एएसआइ व हवलदारों का भी हुआ तबादला

एसआइ बलवीर सिंह को पुलिस लाइंस से थाना फोकल प्वाइंट, एसआइ पूरण सिंह को थाना डिवीजन नंबर 6 से साहनेवाल, एसआइ बलकार सिंह को आत्म पार्क चौकी से पुलिस लाइंस में तैनाती दी गई है। वहीं, एसआइ कुलबीर सिंह को थाना मेहरबान से घुमार मंडी चौकी, एसआइ गुरशिंदर कौर को थाना डिवीजन नंबर 5 से किचलू नगर चौकी, एएसआइ दलजीत सिंह को थाना टिब्बा से आत्म पार्क चौकी, एएसआइ जगतार सिंह को चौकी कोचर मार्केट से पुलिस लाइंस में भेजा गया है।

वहीं, एएसआइ जसकरण सिंह को घुमार मंडी से कोचर मार्केट चौकी, एएसआइ सुखदीप सिंह को चौकी किचलू नगर से डीएमसी चौकी, एएसआइ गुरचरणजीत सिंह को थाना टिब्बा से बस स्टैंड चौकी, एएसआइ चांद अहीर को बस स्टैंड चौकी से पुलिस लाइंस में तैनाती दी गई है। एएसआइ राजपाल सिंह को साइबर क्राइम यूनिट से पुलिस लाइंस, एएसआइ तरसेम चंद को थाना डिवीजन नंबर 8 से थाना डेहलों, एएसआइ दलबीर सिंह को पुलिस लाइंस से सीआइए-3, एएसआइ जसवीर सिंह को पुलिस लाइंस से सीआइए-3, सुरिंदर पाल को पुलिस लाइंस से थाना लाडोवाल में भेजा गया है।

इसके अलावा हवलदार सुरिंदर कुमार को थाना डाबा से थाना सदर, बलकार सिंह को थाना टिब्बा से सिटी ट्रैफिक पुलिस, कांस्टेबल मनबीर सिंह को पुलिस लाइंस से सीआईए-3, लेडी कांस्टेबल रुपिंदर कौर को थाना साहनेवाल से पुलिस लाइंस, कांस्टेबल अनिल कुमार को एलएमजी जिप्सी ड्यूटी से थाना साहनेवाल तथा कांस्टेबल अमनदीप सिंह को पीसीआर से थाना साहनेवाल में तैनात किया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी