फिल्म की शूटिंग में Covid नियमों का उल्लंघन, लुधियाना पुलिस ने डायरेक्टर सहित दो लोगों के काटे चालान

लुधियाना पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर समेत दो लोगों के दो-दो हजार रुपये के चालान कर हाथ में थमा दिए। डायरेक्टर का कहना था कि उनके पास लुधियाना जिले में काम करने के लिए सात दिन की अनुमति है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:22 AM (IST)
फिल्म की शूटिंग में Covid नियमों का उल्लंघन, लुधियाना पुलिस ने डायरेक्टर सहित दो लोगों के काटे चालान
कोतवाली पुलिस को देख कर पुलिस की वर्दी में घूम रहे कलाकार बांधने लगे मुंह पर रुमाल। [कुलदीप काला]

लुधियाना, [राजन कैंथ/कुलदीप काला]। शहर के आर्य स्कूल में सोमवार को दिनभर गहमागहमी रही। खाकी वर्दी पहने पुलिस मुलाजिम काम करते नजर आए। काले रंग के कोट पहने वकील भी अपने काम में व्यस्त थे। दोपहर बाद अचानक पुलिस अधिकारियों व वकीलों ने जेब से मास्क निकालकर पहन लिए। जिनके पास मास्क नहीं था वह रुमाल से मुंह छिपाने लगे।

दरअसल हुआ यूं कि आर्य स्कूल में जिम्मी शेरगिल की पंजाबी फिल्म की शूटिंग चल रही है। स्कूल में सेट लगा कर उसे जिला सेशन कोर्ट में तब्दील किया गया था। शूटिंग के दौरान कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा था। इसकी सूचना मिलते ही एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह, एसएचओ कोतवाली हरजीत सिंह पुलिस टीम लेकर वहां पहुंच गए।

पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर समेत दो लोगों के दो-दो हजार रुपये के चालान कर हाथ में थमा दिए। डायरेक्टर का कहना था कि उनके पास लुधियाना जिले में काम करने के लिए सात दिन की अनुमति है। पुलिस ने उन्हें अनुमति पत्र में वह कालम भी दिखाया जिसके तहत कोविड गाइडलाइंस का पालन भी करना था।

यह भी पढ़ें-फिल्म की शूटिंग में Covid नियमों का उल्लंघन, लुधियाना पुलिस ने डायरेक्टर सहित दो लोगों के काटे चालान

लोगों ने मास्क नहीं पहने थेः पुलिस

शूटिंग कर रही टीम के पास शूटिंग की अनुमति थी। उस दौरान कुछ लोगों ने मास्क नहीं पहने थे इसलिए दो लोगों का चालान किए गए हैं।-वरियाम सिंह, एसीपी सेंट्रल

कार्रवाई करते हुए वीडियो भी भेजी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो भी बनाकर उन्हें भेजी है। स्कूल काफी बड़ा है। उसके अलग अलग कमरों में 5-6 लोग थे। इसलिए केवल चालान काटा गया। काेविड नियमाें का सबकाे पालन करना चाहिए। -प्रज्ञा जैन, एडीसीपी-1

यह भी पढ़ें-लुधियाना के अस्पतालाें में Remdesivir Injection की कमी, 1019 इंजेक्शन की डिमांड; अस्पतालों को 488 की सप्लाई

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी