सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रात 11 बजे तक खुला था चावला चिकन ढाबा, तीन पर केस

चावला चिकन ढाबा मामले के अलावा पुलिस ने गत दिवस प्रदर्शन के दौरान बिना शारीरिक दूरी मेंटेन किए खड़े शिक्षकों पर भी केस दर्ज किया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 02:18 PM (IST)
सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रात 11 बजे तक खुला था चावला चिकन ढाबा, तीन पर केस
सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रात 11 बजे तक खुला था चावला चिकन ढाबा, तीन पर केस

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना काल में सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए लोकल अड्डा के पास स्थित चावला चिकन ढाबा देर रात तक खोलने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है। एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि रात 11 बजकर 15 मिनट पर भी चावला चिकन नाम का ढाबा खुला हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो ढाबा संचालक और उसके कारिंदे वहां से चले गए। इस पर थाना डिवीजन नंबर 1 में दीपक ठाकुर और दिलजोत सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

डीसी आफिस के बाहर भीड़ लगाने पर शिक्षकों के खिलाफ केस

इसी तरह थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर मोटरसाइकिलों पर बिना फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए खड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। सब इंसपेक्टर त्रिलोचन सिंह के अनुसार कुछ लोग डीसी आफिस के बाहर खड़े हुए थे जो पुलिस पार्टी को देख वहां से फरार हो गए। दरअसल, बुधवार को डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने सरकार के खिलाफ मोटरसाइकिल रैली निकाली थी। कई टीचर बिना शारीरिक दूरी बनाए डीसी आफिस के बाहर खड़े हुए थे। पुलिस अब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से उनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

दुकान बंद कर घर जा रहे व्यक्ति पर हमला, पूर्व प्रेमिका समेत दो नामजद

लुधियाना। न्यू माधोपुरी एरिया में दुकान बंद कर घर जा रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। इसका आरोप उसने अपनी पूर्व प्रेमिका वह उसके साथियों पर लगाया है। इसके बाद पुलिस ने थाना दरेसी में खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में काकोवाल रोड निवासी मुहम्मद सैफ ने बताया कि वह गुलाबी बाग में अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहा था। तभी कुछ लोगाें ने उसे रास्ते में घेरकर मारपीट की और किरच मारकर घायल कर दिया। उसने बताया कि उसका पहले सोनिया नाम की युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। मगर बाद में वह दलीप नामक युवक से प्यार करने लगी थी। साेनिया पहले भी दिलीप से उसे पिटवा चुकी है। इस पर पुलिस ने सोनिया और दिलीप समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई ओम प्रकाश के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी